अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड गठन को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत से मिला गाड़री समाज का प्रतिनिधिमंडल

 


भीलवाड़ा। अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड गठन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजू गाडरी के नेतृत्व में मिला  गाड़री समाज का प्रतिनिधिमंडल अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड कटिंग सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अहिल्याबाई होल्कर संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजीव गाडरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला ।

इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल  जाट सहित भीलवाड़ा जिले के सभी नेतागण उपस्थित रहे ।प्रतिनिधिमंडल में नारायण गाडरी खेड़लिया  महादेव गाडरी कंकोलिया  प्रहलाद गाडरी अरनिया घोड़ा जमुना लाल गाडरी आमली प्रतापपुरा सरपंच सांवरमल गाडरी ईट मारिया सरपंच राधा देवी गाडरी प्रतिनिधिमंडल ने चित्तौड़गढ़ में नर्बदिया धाम अनगढ़ बावजी गाड़री समाज के पूज्य गुरुदेव देव श्री अनगढ़ बावजी के जीवनी ऊपर प मनोरमा निर्माण की स्वीकृति करने पर समस्त गाड़री समाज द्वारा आभार जताया ।  प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को ज्ञापन के दौरान बताया क‍ि आजादी के 75 साल बाद भी गाडरी समाज मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं । गाड़री  समाज समाज के सामाजिक उत्थान एवं विकास हेतु अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड का गठन कर समाज के पिछड़ापन और सामाजिक उत्थान हेतु योजनाओं काे लागू करे । राज्य सरकार संचालन क्षेत्र से बहुत ही पिछड़ा हुआ है समाज राजस्व मंत्री रामलाल जाट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरोसा दिलाया क‍ि गाडरी समाज के सामाजिक उत्थान एवं विकास हेतु राज्य सरकार अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड का गठन करेगी ।प्रतिनिधिमंडल में भीलवाड़ा जिले से सैकड़ों ग्रामीण प्रदेश संयोजक राजू  गाडरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास पहुंचे ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा