राजकीय आवासीय कॉलोनी में चोरों का उत्पात, 3 सूने क्वाट्र्स से नकदी व गहने उड़ाये

 

 भीलवाड़ा हलचल। जिले के मांडलगढ़ कस्बे में पंचायत समिति की राजकीय आवासीय कॉलोनी के साथ ही प्रधानमंत्री मॉडल आवास गृह पर चोरों ने धावा बोलते हुये नकदी व सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस की माने तो तीनों क्वाटर््र सूने थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

पुलिस के अनुसार,   पंचायत समिति माण्डलगढ़ की राजकीय आवासीय कोलोनी में 5 अप्रैल की रात क्वार्टर संख्या 9, 5 एवं प्रधानमंत्री मॉण्डल आवास गृह ।। में चोरों ने उत्पात मचाते हुये वारदात को अंजाम दिया। 
पुलिस का कहना है कि क्वार्टर संख्या 9 में रहने वाले मनोज बंसीवाल आवश्यक कार्य के चलतेपैतृक गांव  आलूदा तहसील नगल राजावतान, दौसा गये थे। इस क्वार्टर से चोर, सोने की चेन मय लॉकेट , एक नया मोबाईल फोन, 10 हजार रूपये नकद चुरा ले गये। इसी तरह क्वार्टर संख्या 5 में रहने वाले पंचायत समिति मांडलगढ़ के कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार बैरवा भी 4 अप्रैल को आवश्यक कार्य से पैतृक गांव ककरोलिया घाटी गये थे। चोरों ने क्वाटर्र में रखा सामान बिखेर दिया। पत्नी के बटुये से सोने के दो मांदलिया, चार मोतील, दो हजार रुपये की नकदी चोरों ने चुरा ली। वहीं प्रधानमंत्री प्रोटोटाइठ मॉडल ऑवास गृह सैकंड में रहने वाले लेखा सहायक गोविंद खटीक के आवास में रखे पत्नी के बटुये से चोरों ने तीन हजार रुपये चुरा लिये। सामान बिखेर दिया। वारदात के समय गोविंद भी पैतृक गांव कपासन गये थे। 
पुलिस ने मुकेश कुमार  बैरवा की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।  


  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी