जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज
भीलवाड़ा हलचल। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भीलवाड़ा टीम ने एसीबी मुख्यालय के आदेश से शनिवार को जहाजपुर थाना प्रभारी दूलीचंद गुर्जर के जहाजपुर स्थित सरकारी आवास और अलवर जिले में स्थित मकान पर सर्च की। एसीबी का कहना है कि थाना प्रभारी पर आरोप है कि करीब 6 माह पहले जहाजपुर के एक ट्रैक्टर मालिक से बजरी वाहन नहीं पकडऩे की एवज में उनके पिता ने दो लाख रुपये लिये थे। रिश्वत की राशि कहीं और नहीं, बल्कि जहाजपुर थाना परिसर में स्थित बैरक में ली गई। इसे लेकर 3 अप्रैल 2023 को ट्रैक्टर मालिक ने एसीबी महानिदेशक को शिकायत के साथ ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी एसीबी को दी । इसमें थाना प्रभारी के पिता 500-500 रुपये का बंडल लेते दिखाई दे रहे हैं। इस शिकायत पर थाना प्रभारी व उनके पिता के खिलाफ एसीबी ने केस दर्ज कर लिया। शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि उसने थाना अधिकारी दुलीचन्द गुर्जर को रिश्वत के रूप में मांगे जा रहे 3 लाख रूपये नहीं देने के कारण 2 अप्रैल 2023 को सुबह लगभग आठ बजे रायल्टी नाका छाबडिय़ा चौराहे पर पैसे जमा करवा कर चौधरी धर्मकांटे पर बजरी का वजन रवन्ना कटवाने जा रहा था, तभी सिपाही देशराज गुर्जर ने थाने के बाहर रूकवाया और कहा कि सीआई. साहब हनुमान नगर गये हैं । सीआई साहब ने मुझे कहा है कि कैलाश खटीक से तीन लाख रूपये ले लेना। नहीं दे तो ट्रेक्टर थाने में खड़ा करवा देना । उसके द्वारा तीन लाख रूपये नहीं देने पर ट्रेक्टर को थाने में खड़ा करवा दिया, जबकि बजरी लीज धारक द्वारा मेरे ट्रेक्टर की ऑन लाईन रवन्ना पर्चियां कटवाई जाती हैं उसका कोई भी ट्रेक्टर बिना रॉयल्टी नहीं चलता हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें