दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर करेड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

 

 भीलवाड़ा जिले के करेड़ा में ज्ञापन दिया गया उदयपुर जिले के मावली में 8 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या कर शव के 10 टुकड़े करने के मामले को लेकर करेड़ा उपखंड कार्यालय पर सोमवार को आदिवासी भील माहासेना वह  भीम सेना राजस्थान भील समाज विकास समिति एसडीएम को सौंपा गया इस दौरान बताया की 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या प्रसव के 10 टुकड़े करने के आरोप में सख्त से सख्त सजा मिले वह उन्होंने परिवार वालों की सहायता को लेकर बताया कि हत्यारों को फांसी की सजा मिले और परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख और परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी मिले वह परिवार को पूरा-पूरा न्याय मिले ईसको लेकर सोमवार को उपखंड कार्यालय पर एसडीएम व राष्ट्रपति प्रधानमंत्री  भारत सरकार मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को प्रतिलिपि के रूप  मे ज्ञापन दिया गया इसमें कई कार्यकर्ता शामिल थे ज्ञापन में जिला उपाध्यक्ष सुरेश  भील , सरपंच गेहरीलाल  भील गौरख्या  ,लादू लाल भील रामलाल भील, पारस भील, कान्ती लाल सरगरा ,महादेव सालवी, महावीर भील, मांगी लाल खटीक सांवर लाल भील, नारायण लाल भील, एवं समस्त भील समाज के कार्यकता मौजूद रहे

 फुलिया कला उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। भील समाज द्वारा मांग की गई कि पूजा भील के हत्यारे को फांसी व उसके माता-पिता को उम्र कैद की सजा होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष घासी राम भील, हेमराज भील, पूर्व सरपंच लाला राम भील, कालूराम भील, मुकेश भील, शंकर भील, हेमराज भील, भेरू भील, पांचू भील, हीरा भील, गोपाल भील, रामस्वरूप भील, रामा भील, गंगा राम भील, गोपाल भील, बद्री भील, छोटू भील, दयाल भील, शिवराज भील, मथुरा भील, दिनेश भील, रामा भील सहित भील समाज मौजूद रहा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार