शुद्ध पानी का दोहन कर दूषित पानी छोड़ा जा रहा है गुवारड़ी बांध में, दिन-रात चल रहे पम्पसेट

 

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली/विजय)। बनास नदी से अवैध पानी दोहन पर सख्ती बरती गई तो अब चोरी छिपे एक दर्जन से अधिक पम्प सेट लगाकर गुवारड़ी बांध से दिन रात लाखों लीटर पानी का दोहन किया जा रहा है। जिससे बांध का जल स्तर तेजी से घट रहा है। जबकि इस बांध से कई गांवों के किसानों की रोजी चलती है।
गुवारड़ी क्षेत्र के आस पास के औद्योगिक इकाईयों में पानी की समस्या बनी रहती है ऐसे में पहले बनास नदी में पम्प लगाकर पानी का अवैध दोहन किया जा रहा था लेकिन यहां निगाह रखे जाने के बाद अब गुवारड़ी बांध के एकांत इलाके में जहां लोगों की आसानी से पहुंच नहीं है वहां एक दर्जन से ज्यादा विद्युत चलित और डीजल पम्प सेट लगा दिये गए है जो चौबीसों घंटे लगातार चल रहे है। 
भीलवाड़ा हलचल की टीम ने गुवारडी के पेटा क्षेत्र का जायजा लिया तो वहां जहां लोगों की आसानी से पहुंच नहीं होती उस क्षेत्र में केबल बिछाकर पानी का दोहन किया जा रहा है। केबलें भी कई जगह से कटी हुई है जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। गुवारड़ी बांध से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी औद्योगिक इकाईयों में चोरी छिपे पहुंच रहा है। ऐसा भी नहीं है कि जानकारों को इसकी जानकारी न हो। लेकिन चंद सिक्कों के खातिर उनकी नजर उन क्षेत्रों तक नहीं पहुंच पा रही है जहां रात हो या दिन डीजल इंजनों की खटपट गूंजती रहती है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी