शुद्ध पानी का दोहन कर दूषित पानी छोड़ा जा रहा है गुवारड़ी बांध में, दिन-रात चल रहे पम्पसेट

 

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली/विजय)। बनास नदी से अवैध पानी दोहन पर सख्ती बरती गई तो अब चोरी छिपे एक दर्जन से अधिक पम्प सेट लगाकर गुवारड़ी बांध से दिन रात लाखों लीटर पानी का दोहन किया जा रहा है। जिससे बांध का जल स्तर तेजी से घट रहा है। जबकि इस बांध से कई गांवों के किसानों की रोजी चलती है।
गुवारड़ी क्षेत्र के आस पास के औद्योगिक इकाईयों में पानी की समस्या बनी रहती है ऐसे में पहले बनास नदी में पम्प लगाकर पानी का अवैध दोहन किया जा रहा था लेकिन यहां निगाह रखे जाने के बाद अब गुवारड़ी बांध के एकांत इलाके में जहां लोगों की आसानी से पहुंच नहीं है वहां एक दर्जन से ज्यादा विद्युत चलित और डीजल पम्प सेट लगा दिये गए है जो चौबीसों घंटे लगातार चल रहे है। 
भीलवाड़ा हलचल की टीम ने गुवारडी के पेटा क्षेत्र का जायजा लिया तो वहां जहां लोगों की आसानी से पहुंच नहीं होती उस क्षेत्र में केबल बिछाकर पानी का दोहन किया जा रहा है। केबलें भी कई जगह से कटी हुई है जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। गुवारड़ी बांध से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी औद्योगिक इकाईयों में चोरी छिपे पहुंच रहा है। ऐसा भी नहीं है कि जानकारों को इसकी जानकारी न हो। लेकिन चंद सिक्कों के खातिर उनकी नजर उन क्षेत्रों तक नहीं पहुंच पा रही है जहां रात हो या दिन डीजल इंजनों की खटपट गूंजती रहती है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार