टायर की हवा निकली, कांच टूटी स्कॉर्पियो जंगल में छोड़ भागे तस्करे, मिला 52 किलो डोडा-चूरा

 


 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। मुशी-उपरेड़ा सड़क के पास जंगल में लावारिस स्कॉर्पियो को पुलिस ने 52 किलो डोडा-चूरा सहित जब्त कर लिया। बनेड़ा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। 

बनेड़ा पुलिस ने हलचल को बताया कि गुरुवार रात 10.20 बजे बनेड़ा पुलिस को दूरभाष पर मुखबिर से सूचना मिली कि सरहद मुशी-उपरेडा रोड के पास जंगल में एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो लावारिस हालत में खड़ी है। उसके आगे-पीछे रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है। स्कॉर्पियो में मादक पदार्थ हो सकता है। 
बनेड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा, कांस्टेबल विक्रम, जगदी, सीताराम व बनवारी, चालक रामप्रसाद के साथ सूचना के मुताबिक मौके पर पहुंचे, जहां रोड़ के किनारे जंगल में स्कॉर्पियो खड़ी मिली। उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं थे। चारों टायर की हवा निकली हुई थी। चालक साइड की फाटक का कांच टूटा हुआ था। पुलिस ने फाटक खोलकर देखा तो अंदर एक कपड़े का बोरा था, जिसमें मादक पदार्थ भरा था। चेक करने पर डोडा-चूरा पाया गया। पुलिस ने डोडा-चूरा को कब्जे में लेकर उसका वजन करवाया, जो  56 किलोग्राम पाया गया। स्कॉर्पियो के इंजिन चैसिस नंबर की जांच की तो ये नंबर घिसे हुये थे। पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया। साथ ही थाना प्रभारी ताड़ा की रिपोर्ट पर बनेड़ा थाने में अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार