ग्राम पंचायत में चली लाठियां, सरिये व कुल्हाड़ी, 7 चोटिल, ग्राम विकास अधिकारी से अभद्रता, रेकार्ड फाड़ा, परस्पर केस दर्ज, सूचना को लेकर उपजा विवाद

 


 भीलवाड़ा हलचल। जिले की आसींद तहसील की ग्राम पंचायत बोरेला से सूचना के अधिकारी के तहत मांगी गई सूचना को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गई। परस्पर मारपीट से आधा दर्जन  लोग चोटिल हो गये। इस घटना को लेकर आसींद पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
आसींद पुलिस के अनुसार, बोरेला ग्राम पंचायत की ग्राम विकास अधिकारी सरोज मीणा ने पोखर पुत्र गोपी लाल जाति गुर्जर , प्रभुलाल पुत्र नाथू गुर्जर, गणेश पुत्र पोखर गुर्जर, उगमा पुत्र नाथूलाल गुर्जर, सुखा पुत्र नाथू लाल  गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दी। सरोज ने रिपोर्ट में बताया कि  6 अप्रैल को 12.15 बजे के आस पास वे, अपने नियोजन स्थल ग्राम पंचायत बोरेला पर जनसुनवाई व कौरम की मीटिंग के दौरान राजकार्य में व्यस्त थी। तभी एक वाहन से ये आरोपित हाथों में लाठियां लेकर आये । आते ही ग्राम पंचायत कार्यालय बोरेला में अनाधिकृतरुप से प्रवेश कर पूर्व में मांगी गई सूचना उपलब्ध कराने की बात कही। ग्राम विकास अधिकारी ने उन्हें बताया कि  मांगी गई सूचना तैयार करवा रही हंू।  उनकी फोटोप्रतियां करवाने के बाद कुछ दिन में आपको उपलब्ध करवा दूंगी । यह बात सुनकर आरोपितों ने उन्हें जातिगत शब्दों से अपमानित कर साथ लाये एक लेटर, जिसमें लिखा कि तुम पिछले डेड माह से कार्यालय पर उपस्थित नही रहती हो और मांगी गई सूचना नही देना चाहती हंू । उस पर परिवादिया के हस्ताक्षर करवाने के लिए दबाव बनाया। हस्ताक्षर करने से मना करने पर कोरम रजिस्टर व ग्राम सभा रजिस्टर फाड़ दिये। गाली-गलौच कर मारपीट पर उतारू हो गये।  तभी कोरम में उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। जिनके साथ मारपीट हुइ्र्र उनमें  रामदेव धर्मीचन्द , उजिस्टर , मदन सिहं राजपूत, कूपाराम के चोटें आई। रामदेव के सिर से बाल भी उखाड़ दिये। आरोपितों ने ग्राम विकास अधिकारी का मोबाईल फोन छीनकर फेंक दिया और धमकी देते हुये राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। 
उधर, दूसरे पक्ष की ओर से जोधा का खेड़ा के सुखा पुत्र नाथू गुर्जर ने धर्मीचन्द पुत्र पोखर गुर्जर, रामदेव पुत्र धर्मीचन्द गुर्जर,  सांवर लाल पुत्र धर्मीचन्द गुर्जर, मुकेश पुत्र सुखदेव गुर्जर, ओमप्रकाश पुत्र हरदेव गुर्जर, भोमा पुत्र बालू  गुर्जर ,  उजिस्टर पुत्र शंभू लाल गुर्जर , कूपा हालू  गुर्जर  के खिलाफ रिपोर्ट दी। 
सुखा ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई उगम लाल गुर्जर 6 अप्रैल को ग्राम पंचायत बोरेला कार्यालय पर सूचना के अधिकारी के तहत मांगी गई सूचना लेने गया। जहां ग्राम विकास अधिकारी से सूचना के संबंध में कहा, तभी मौके पर चल रही कौरम  उक्त सभी आरोपित उपस्थित थे जिन्होंने उसके भाई उगम लाल पर  कार्यालय परिसर में ही लकडिय़ों, सरिये व कुल्हाडिय़ों से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे भाई के सिर में जोरदार की चोट लगी और खून निकलने लगे। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा तो आरोपितों ने उससे भी गाली-गलौच कर मारपीट की। आस-पास के लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। उसे धमकी दी कि बोरेला पंचायत में सरपंच हमारे पक्ष का है तथा सचिव भी हमारे इशारे से चलती है हम चाहेंगे तो ही तुझे सूचना मिलेगी वरना आज के बाद कार्यालय ग्राम पंचायत बोरेला में दिखाई दिया तो तेरे हाथ पैर तोड़कर जान से खत्म कर देगें । परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई को आसींद से जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। उगम के गले से 5 तोला सोने की चेन व मंडिया का सेट भी आरोपितों ने छीन लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर परस्पर केस दर्ज कर लिये।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार