मुण्डन संस्कार में तोडफ़ोड़, मारपीट, गाड़ी में लगाई आग


भीलवाड़ा (हलचल)। प्रतापनगर थानान्तर्गत मालोला रोड पर एक वाटिका में मुण्डन संस्कार के दौरान दो लोगों के बीच हुए विवाद के बाद मामला इतना बढ़ गया कि वहां एक व्यक्ति ने अपने साथियों को बुलाकर न केवल तोडफ़ोड़ की बल्कि एक गाड़ी में आग भी लगा दी। इस संबंध में हिम्मत सिंह राठौड़ ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरे बेटे के मुण्डन संस्कार का कार्यक्रम एक वाटिका में था जिसमें शामिल होने आये पंकज शर्मा व आशीष छीपा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर दोनों को वाटिका से बाहर जाने व कार्यक्रम खराब नहीं करने के लिए कहा। बाहर जाने के बाद पंकज शर्मा ने अपने परिचित गोपाल गुर्जर, नारू बंजारा व तीन अन्य व्यक्तियों को वहां बुला लिया। गोपाल गुर्जर व नारू बंजारा ने तलवारें व स्टीक लेकर वाटिका में प्रवेश किया। गोपाल गुर्जर ने कहा कि मैं यहां का सरपंच हूं, तुमने मुझे नहीं बुलाकर मेरी इज्जत खराब कर दी। मेरे दोस्त पंकज को खाने से कैसे बाहर निकाला। यह कहते हुए तलवार बाजी करने लग गये। वहां रखी केन व कुर्सियों को काट डाला। भोजन कर रहे लोगों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौच की। उसने अपने आप को एचबीएस गैंग का सुप्रीमो बताते हुए धमकी दी कि गैंग बुलाकर पूरे परिवार को मार देंगे। तुम्हारे बच्चे के साथ तुम्हारा मुर्डर करके रहूंगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि गोपाल गुर्जर ने एचबीएस की धमकी देने के साथ ही वहां खड़ी गाडिय़ों मे तोड़ फोड़ की और एक गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार