मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

 

 भीलवाड़ा हलचल ।  उदयपुर हाइवे स्थित शिवनगर के पास सड़क किनारे खड़े परिवार को बेकाबु बोलेरो चपेट में लेने के बाद डिवाइड से टकराकर हाइवे से नीचे गली में उतर गई। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि पत्नी  घायल हो गई। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  पुलिस का कहना है कि घायल बालक के मुंडन संस्कार का कार्यक्रम तय था और इसी के लिए यह परिवार ननिहाल पक्ष को आमंत्रित करने के लिए भादू से आया था। इस घटना की खबर जब भादू पहुंची तो वहां शोक छा गया। 
कारोई थाने के सहायक उप निरीक्षक अयूब मोहम्मद ने हलचल को बताया कि भादू निवासी सज्जन सिंह दरोगा  45 पुत्र केसू दरोगा के 6 साल के बेटे अजित सिंह का मुंडन संस्कार होना था। इसके लिए सज्जन सिंह, उसकी पत्नी कमला व बेटे अजित सिंह के साथ ननिहाल पक्ष को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आया हुआ था। 
दंपती व बेटा गुरलां क्षेत्र स्थित शिवनगर  के पास हाइवे किनारे खड़ा था, तभी गंगापुर की ओर से आई तेज रफ्तार बोलेरो ने दंपती व बेटे को चपेट में ले लिया। इसके बाद यह बोलेरो डिवाइडर से टकराकर हाइवे से नीचे गली में उतर खंभे से टकरा गई।  वहीं बोलेरो की चपेट में आने से  सज्जन सिंह की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं कमला व उसका बेटा अजित सिंह घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां उपचार के दौरान बालक अजित सिंह ने भी दम तोड़ दिया। कमला का उपचार किया जा रहा है। कारोई पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाली बोलेरो को जब्त कर लिया। 

बाइक को भी लिया चपेट में
बेकाबु बोलेरो सड़क पर खड़े परिवार को चपेट में लेने के बाद हाइवे से नीचे गली में उतर गई। बोलेरो ने गली में खड़ी बाइक को भी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक भी बूरी तरी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा बिजली का खंभा भी बोलेरो की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुआ है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार