मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

 

 भीलवाड़ा हलचल ।  उदयपुर हाइवे स्थित शिवनगर के पास सड़क किनारे खड़े परिवार को बेकाबु बोलेरो चपेट में लेने के बाद डिवाइड से टकराकर हाइवे से नीचे गली में उतर गई। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि पत्नी  घायल हो गई। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  पुलिस का कहना है कि घायल बालक के मुंडन संस्कार का कार्यक्रम तय था और इसी के लिए यह परिवार ननिहाल पक्ष को आमंत्रित करने के लिए भादू से आया था। इस घटना की खबर जब भादू पहुंची तो वहां शोक छा गया। 
कारोई थाने के सहायक उप निरीक्षक अयूब मोहम्मद ने हलचल को बताया कि भादू निवासी सज्जन सिंह दरोगा  45 पुत्र केसू दरोगा के 6 साल के बेटे अजित सिंह का मुंडन संस्कार होना था। इसके लिए सज्जन सिंह, उसकी पत्नी कमला व बेटे अजित सिंह के साथ ननिहाल पक्ष को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आया हुआ था। 
दंपती व बेटा गुरलां क्षेत्र स्थित शिवनगर  के पास हाइवे किनारे खड़ा था, तभी गंगापुर की ओर से आई तेज रफ्तार बोलेरो ने दंपती व बेटे को चपेट में ले लिया। इसके बाद यह बोलेरो डिवाइडर से टकराकर हाइवे से नीचे गली में उतर खंभे से टकरा गई।  वहीं बोलेरो की चपेट में आने से  सज्जन सिंह की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं कमला व उसका बेटा अजित सिंह घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां उपचार के दौरान बालक अजित सिंह ने भी दम तोड़ दिया। कमला का उपचार किया जा रहा है। कारोई पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाली बोलेरो को जब्त कर लिया। 

बाइक को भी लिया चपेट में
बेकाबु बोलेरो सड़क पर खड़े परिवार को चपेट में लेने के बाद हाइवे से नीचे गली में उतर गई। बोलेरो ने गली में खड़ी बाइक को भी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक भी बूरी तरी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा बिजली का खंभा भी बोलेरो की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुआ है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत