भूदान बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यकर्ता की मारपीट के बाद मौत, हत्या का नामजद मामला दर्ज

 


 

 

बिजौलिया(दीपक राठौर) बीती 22 मार्च को थाना क्षेत्र के मकरेडी गांव में फर्जी पटवारी बनकर गबन करने के मामले में मुख्य आरोपी की कोटा हॉस्पिटल में मौत हो गईl मृतक के भतीजे ने बिजौलिया पुलिस में एक नामजद रिपोर्ट देकर आरोप लगाया है कि मारपीट से उसके अंकल की उपचार के दौरान मौत हुई हैl मामले में पुलिस की लापरवाही भी बताई गई हैl रिपोर्ट में कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया कि भूदान बोर्ड में क्षेत्रीय कार्यकर्ता का कार्य करने वाले फूलचंद  मीणा निवासी  जहाजपुर और उसके साथी  मकरेडी निवासी रमेश भील के साथ गांव के कुछ लोगों ने अवैध तरीके से भूमि आवंटित करने का आरोप लगाकर थाने में मामला दर्ज कराया थाl मृतक के भतीजे धर्मराज ने रिपोर्ट में उमा जी का खेड़ा निवासी दिनेश कुमार धाकड़, गोपाल धाकड़, लोकेश धाकड़, ज्ञानचंद धाकड़, शोभालाल , मदनलाल धाकड़, भुवाना धाकड़, नरेश धाकड़ सहित 10 से 12 व्यक्तियो ने उसके काका व रमेश भील को रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट कीl रिपोर्ट में पटवारी जयनारायण सनाढ्य पर भी मारपीट करने की बात कही गई हैl मारपीट से मृतक के पेट  मे गंभीर अंदरूनी चोटें आईl कोटा में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गईlआरोपियों ने उसके काका फूलचंद पर फर्जी पटवारी बनकर गबन का लगाकर थाने में बंद करा दिया। रिपोर्ट में बिजौलिया थाना अधिकारी पर भी बिना जांच के दोनों को पाबंद करा अगले दिन छोड़ देने की बात कही है। उपचार के दौरान 29 मार्च को फूल सिंह की मौत हो गई। धर्मराज ने मामले को लेकर एससी एसटी एक्ट, हत्या के आरोप के साथ अन्य गंभीर धाराओ में 9 लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज करा 10-12 अन्य व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की है।वहीं थाना प्रभारी उगमाराम के अनुसार कोटा हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया हैl मृतक के भतीजे की रिपोर्ट दर्ज कर की गई हैl मामले कि जांच डीएसपी कीर्ति सिंह कर रही हैl

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान