50 लाख दो नहीं तो जमीन हथिया लेंगे, फायर भी किया
भीलवाड़ा (हलचल)। सौ फीट रोड के निकट करोड़ों रुपए की जमीन पर अवैध कब्जा करने के प्रयास का एक मामला प्रतापनगर थाने में तीन भाईयों के खिलाफ दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुर्जर मौहल्ला निवासी गोपाल गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी जमीन 2 बीघा 15 बिस्वा जमीन सौ फिट रोड के निकट है। इस जमीन पर श्यामलाल गुर्जर, ओमप्रकाश, रवि गुर्जर सहित तीन-चार व्यक्ति जबरदस्ती कब्जा करना चाह रहे है और 50 लाख रुपए की मांग कर रहे है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर रुपए नहीं दिए तो जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर हथिया लेंगे, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, हमारी ऊपर तक पहुंच है। फिर भी नहीं माने तो झूंठे मुकदमें व बलात्कार के मामले में फंसा देंगे। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि ये लोग हथियार, तलवारें लेकर आये और मुझे डराने के लिए मेरे पीछे भागे और फायर भी किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें