कारोई-बालाजी के दर्शन करती आधा दर्जन महिलाओं के उड़ाये गहने,मची अफरा-तफरी दो संदिग्ध महिलायें पकड़ी

  भीलवाड़ा (हलचल)। बड़े कार्यक्रम और शादी समारोह इन दिनों बदमाशों के निशाने पर हैं। ये बदमाश समारोह में भीड़ का फायदा उठाकर अपने हाथ की सफाई दिखाकर वारदात को अंजाम देकर निकल पड़ते हैं। ऐसा ही एक मामला आज कारोई से सामने आया, जहां हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सांवरिया हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बालाजी के दर्शन को आई आधा दर्जन महिलाओं के गलों में पहने स्वर्णाभूषण उड़ा लिये। वारदात के बाद थाने के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने संदेह के आधार पर दो महिलाओं को पुलिस के सुपुर्द किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।  
जानकारी के अनुसार, कारोई में बुधवार को सांवरिया हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ। इसमें हजारों की संख्या में महिलायें व पुरुष बालाजी के दर्शन को पहुंचे। दर्शन के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व भीड़ में घुस आये और करीब आधा दर्जन महिलाओं के गले में पहने रामनामी, मांदलिया, मंगलसूत्र और चेनें काट ली। इन पीडि़त महिलाओं में सीमा, रुकमा, सरस्वती, पुष्पा, कमला कुमावत और शांति शामिल हैं। उधर, वारदात की भनक जब इन महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया तो अफरा-तफरी मच गई। बाद में ये पीडि़त महिलायें और भीड़  कारोई थाने पहुंच गई और पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगी। इस संबंध में पुलिस ने पीडि़ताओं से एफआईआर ली है।  उधर दूसरी ओर एक ग्रामीण बाइक लेकर वारदात करने वालों की तलाश में निकला, जिसे कारोई बस स्टैंड पर दो संदिग्ध महिलायें मिली। यह ग्रामीण थाने पहुंचा और पुलिस को साथ लेकर दुबारा बस स्टैंड गया, जहां से पुलिस इन दो महिलाओं को संदिग्ध मानकर थाने ले आई। महिला कांस्टेबल ने इन महिलाओं की तलाशी ली, लेकिन इनके पास गहने नहीं मिले। दोनों महिलायें राजसमंद जिले के कुवांरिया की बताई जा रही है। फिलहाल दोनों महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा