कोरोना संक्रमण में मदद को भीलवाड़ा के उद्योगपति आगे आए, दी एक करोड़ से ज्यादा की सहायता

भीलवाड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना संक्रमण में मदद की अपील पर भीलवाड़ा के विभिन्न उद्योगपतियों ने 72 लाख रुपए की राशि सहायता कोष में देने की सहमति देते हुए राशि राज्य सरकार को ट्रांसफर कर दी है। वहीं भीलवाड़ा में राहत सामग्री के पांच हजार पैकेट के लिए 31.5 लाख रुपए की राशि जुटाई गई। वहीं कंचन ग्रुप के दुर्गेश बांगड़ ने बताया कि ग्रुप की ओर से 25 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर संगम ग्रुप के रामपाल सोनी द्वारा 25 लाख रुपए, कंचन ग्रुप की ओर से 25 लाख रुपए, जानकी कॉर्प के रघुनाथ मित्तल द्वारा 11 लाख रुपए, भीलवाड़ा डेयरी अध्यक्ष रामलाल जाट द्वारा 11 लाख रुपए की राशि के चेक बनाकर राज्य सरकार को भेजे जा रहे हैं वहीं जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि भीलवाड़ा के उद्योगपतियों ने 30 लाख रुपए की राशि के खाद्य पैकेट भीलवाड़ा शहर में कमजोर वर्ग के लिए भोजन पैकेट की खाद्य सामग्री के लिए एलएनजे ग्रुप के रिजु झुनझुनवाला द्वारा 10 लाख रुपए की राशि के दो हजार पैकेट, नितिन स्पिनर्स के आरएल नौलखा द्वारा पांच लाख रुपए के एक हजार पैकेट, सुविधि स्पिनर्स के जेसी लड्ढा द्वारा 4 लाख रुपए के 800 पैकेट, लग्नम स्पिनर्स के डीपी मंगल द्वारा 2.5 लाख रुपए के 500 पैकेट, नीरज मानसिंहका द्वारा 2.5 लाख रुपए के 500 पैकेट, राजेेश अग्रवाल द्वारा 2.5 लाख रुपए के 500 पैकेट, श्रीसांवरिया सिंटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के अनिल कंदोई द्वारा 2.5 लाख रुपए के 500 पैकेट, सीताराम डेनिम्स इंडिया लिमिटेड के अनिल नुवाल द्वारा एक लाख रुपए के 200 पैकेट व एमआर वीविंग मिल्स लिमिटेड के दीपक अग्रवाल द्वारा 1.5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार