त्योहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी

चित्तौडग़ढ़ (हलचल)। मार्च व अप्रैल माह में त्योहारों के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर चेजन देवड़ा ने विभिन्न विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
इसके अनुसार पुलिस अधीक्षक जिले में पुलिस बल तैनात करवाएंगे। धीक्षण अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग विकास अधिकारी, पंचायत समितियां जिले में टैंकरों को पानी से भरकर संबंधित मुख्यालय पर तैयार रखेंगे एवं प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा चाहे जाने पर निर्धारित स्थान पर उपलब्ध करवाएंगे।
इसी प्रकार अधीक्षण अभियंता, एवीवीएनएल जिले में त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। नगर परिषद चित्तौडग़ढ़, नगर पालिका निंबाहेड़ा, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड एवं आदित्य सीमेंट में उपलब्ध फायर ब्रिगेड किसी भी आकस्मिक दुर्घटना से निपटने के लिए तैयार रखेंगे तथा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा चाहे जाने पर निर्धारित स्थान पर तत्काल उपलब्ध करवाएंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चित्तौडग़ढ़ एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, श्रीसांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय, चित्तौडग़ढ़, राजकीय चिकित्सालय, निंबाहेड़ा जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक, चिकित्सा कर्मियों एवं एंबुलेंस सेवा (जहां उपलब्ध हो) की सुनिश्चितता करेंगे। टर्मिनल मैनेजर, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड जालमपुरा टर्मिनल जालमपुरा, उनके यहां कार्यरत फायर सुरक्षा इकाई को तैयार रखेंगे, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा उनकी सेवा चाहे जाने पर निर्धारित स्थान पर उपलब्ध करवाएंगे।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार