52.34 करोड़ का रेलवे ओवरब्रिज का रूका काम, डिजाइन आने के बाद फिर से होगा शुरू

भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास द्वारा अजमेर रोड पर जोधड़ास चौराहा के पास 52.&4 करोड़ रुपए के बनवाए जा रहे रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का काम रुक गया है। इसकी वजह है कि खुदाई के दौरान कहीं-कहीं दो से तीन मीटर पर ही सख्‍त चट्टानें (हार्ड रॉक) आ गई। ऐसे में मशीन से पाइलिंग नहीं की जा सकी। विशेषज्ञों का कहना है कि पाइलिंग के लिए 11 से 1& मीटर की गहराई चाहिए। अब प्रोजेक्‍ट की जीएडी (जनरल अरेंजमेंट ऑफ ड्राइंग) में थोड़ा बदलाव करना होगा। मशीन से पाइलिंग कर फाउंडेशन तैयार करने के
बजाय अब ओपन फाउंडेशन बनाया जाएगा। जोधड़ास चौराहा से मंगलपुरा की ओर लगभग 1.100 किमी लंबा आरओबी बनाने का ठेका जयपुर की प्‍वाइंट वेंचर कंपनी मैसर्स एसजीसीसीएल-एमएमपीएल को दिया गया। साइट पर लगे प्रोजेक्‍ट बोर्ड के अनुसार कंपनी ने 15 जनवरी 2020 को काम आरंभ कर दिया। जोधड़ास चौराहा पर रेलवे पटरी के पार मंगलपुरा की तरफ से काम शुरू हुआ था। फिर कोरोना लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया। जब अनलॉक हुआ तो काम फिर से शुरू हुआ। मिट्टी की लोड बीयरिंग कैपेसिटी की जांच के लिए पाइल लोड टेस्टिंग करवाई गई। इसके तहत जहां पुल बनना है, उस जगह लोड टेस्टिंग के लिए पाइलिंग कर 400 टन का लोड डाला गया। इसकी रिपोर्ट हाल ही आई है, जो आरओबी के लिए सेफ
मानी गई। उधर, साइट इंजीनियर का कहना है कि खुदाई में एक-दो मीटर पर ही सख्‍त चट्टानें आ गईं। ऐसे में कुछ जगह पाइलिंग नहीं हो पाई। इस वजह से काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। काफी दिन से काम बंद पड़ा है। उधर, यूआईटी अधिकारियों का कहना है कि पाइल लोड टेस्टिंग रिपोर्ट जयपुर आर्किटेक्‍ट को भेजी गई है। वे इसके अनुरूप डिजाइन तैयार करेंगे। इसी के बाद काम गति पकड़ेगा। टेंडर की डेडलाइन के
अनुसार ठेकेदार को यह ब्रिज 22 माह में पूरा करना है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार