पंचम धन्वंतरी सप्ताह का समापन

 

मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) आयुर्वेद विभाग के निर्देश पर धन्वंतरी दिवस पर कस्बे के आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पंचम धन्वंतरी सप्ताह का समापन आरोग्य देव धन्वंतरी की पूजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ। स्थानीय चिकित्सा प्रभारी भवानीशंकर जोशी ने बताया नीलकंठ महादेव मंदिर के महंत दीपकपुरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में आयुर्वेद के प्रति लोगों में जागृति लाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर महंत दीपकपुरी सहित अन्य वक्ताओं संजय तिवाड़ी, सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद जोशी, उमावि के प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा ने आयुर्वेद की उपचार पद्दति को कारगर बताते हुए कहा, जड़ी बूंटियों से चला आ रहा पौराणिक उपचार हर रोग में उपयोगी सिद्ध हुआ है। हाल ही में कोरोनाकाल में आयुर्वेद की साख बढी और जनता ने इसका महत्व समझा। पूर्व सरपंच नारायण लाल बिड़ला चेलासर ने ग्रामीणों को आयुर्वेद से जोड़ने के लिए गली मोहल्लों में जाकर आयुर्वेद पद्दति से रोगियों को उपचार कराने के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया। डा. जोशी ने कार्यक्रम में मौजूद  लोगों का औषधालय में कार्मिकों की कमी की ओर भी धयान आकर्षित किया तथा कस्बावासी राजकुमार बिड़ला की प्रेरणा से चिकित्सालय में भर्ती होने वाले रोगियों  के लिए पांच पलंग व बेड भेंट करने वाले भामाशाहों सुनील टेलर, लीलादेवी मूंदड़ा, सुभाष बिड़ला, प्रकाश बिड़ला व अन्य का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में डा. अर्चना कुमारी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कालूशंकर तिवाड़ी, दिनेश जोशी, सत्यनारायण सारस्वत, विकास प्रजापति सहित अनेक लोग मौजूद थे। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार