अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, 3 जिलों के आठ लोग गिरफ्तार, 25 तोला सोना, चार वाहन बरामद

 भीलवाड़ा हलचल। पुलिस ने चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा कर इससे जुड़े आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनसे सोने के आभूषण, तीन बाइक और एक ट्रैक्टर बरामद किया है। 


पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने पत्रकार वार्ता में गैंग का खुलासा किया है। चंद्रा ने बतायाकि भीलवाड़ा में बढ़ती चोरी और लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एएसपी सहाड़ा राजेश भारद्वाज और डीएसपी बुद्धराज टांक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने अथक प्रयास के बाद इन वारदातों में लिप्त अंतरराज्यीय गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 
ये बदमाश चढ़े हत्थे
पवन पुत्र मांगीलाल रावल भंवाई निवासी मेहमुदगंज, चित्तौडग़ढ़, रमेश पुत्र नाथुलाल गाडरी लापसियाखेड़ा राजसमंद हाल गंगापुर, रियाज पुत्र चांद मोहम्मद मंसूरी निवासी पोटलां, राहुल पुत्र राजेश जीनगर मोची मोहल्ला, निम्बाहेड़ा चित्तौडग़ढ़, कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पुत्र गोमाराम सालवी कारोल रायपुर, महेंद्र पुत्र भंवर लाल सालवी निवासी झड़ोल, शंकर पुत्र रामलाल कुमावत निवासी चिलेश्वर, राजु पुत्र किशन सालवी निवासी टोकरा, रायपुर। 
किस बदमाश की कौनसी पुलिस को है तलाश
एसपी चंद्रा ने बताया कि पवन रावल मध्यप्रदेश के नीमच केंट पर 2016 से मफरूर चल रहा है। रमेश गाडरी  रेलमगरा थाना राजसमंद में 101 8 से 173 (8) में वांछित है। 
यह माल किया बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से सोने की 12 रामनामी, 9 मांदलिये, 5 मोती, 2 नथ, (25 तोला) और 100 ग्राम चांदी  बरामद की गई है। इसके अलावा एक नय महिन्द्रा ट्रैक्टर ओर तीन बाइक भी आरोपितों से बरामद की गई। 
तीन थानों की दर्जनों वारदात कबूली
चंद्रा ने बताया कि आरोपित कन्हैयालाल, राजू सालवी, महेंद्र सालवी, शंकर कुमावत को विभिन्न स्थानों से दस्तयाब किया जाकर उनसे गहन पूछताछ की गई। इन आरोपितों ने गंगापुर वृत्त क्षेत्र के गंगापुर, कारोई और रायपुर थाना सर्किल की दर्जनों वारदातें कबूल की है। 
यह है तरीका वारदात
आरोपितों ने कबूल किया कि यह गिरोह अमुमन चोरी की बाइक से ग्रामीण क्षेत्रों की सुनसान सड़कों पर दोपहर के वक्त चक्कर लगाते हैं। इस दौरान खेतों में काम करने वाली अकेली महिला या रास्ते से गुजर रही अकेली महिला जिसकी उम्र 60 से अधिक हो, उसे चिन्हित कर उसे रोक मारपीट करते और जान से मारने का भय दिखाकर कटर की सहायता से   रामनामी व मांदिलया और नथ लूट लेते थे। 
यह थे टीम में शामिल
गंगापुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक, कारोई थाना प्रभारी प्रेम सिंह, एसआई नारायण सिंह, कन्हैयालाल एएसआई, रज्जाक हैड कांस्टेबल, मुस्ताक रायपुर, मणिराम, कमल किशोर, पंकज व निरंजन कांस्टेबल शामिल हैं। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार