चमत्कारी बालाजी को लगाया121 किलो खीर का भोग
| भीलवाड़ा (हलचल)। सुंदर नगर में समाज सेवक रमेश चंद्र डीडवानिया की तरफ से चमत्कारी बालाजी के यहां संतों के मार्गदर्शन से 121 किलो खीर का भोग लगाया गया और संतों का स्वागत किया गया और संतों के कर कमलो द्वारा और बस्ती के वाशिंदे के सहयोग से प्रसाद वितरण किया गया। इसमें विश्व हिंदू परिषद के कमलेश शर्मा रवि डीडवानिया सुरेश शर्मा भेरूलाल तेली दिनेश शर्मा जगदीश शर्मा राजू शर्मा रमेश चंद्र शर्मा गीता देवी शर्मा इंद्रजीत शर्मा आदि मौजूद थे । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें