चोरों की गैंग से चोरी का माल खरीदने वाला दूधिया गिरफ्तार, गहने बरामद

  भीलवाड़ा (प्रेमकुमार गढ़वाल)। सदर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ी चोरों की गैंग की सूचना पर चोरी के गहने खरीदने वाले दूधिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दूधिये से सोने-चांदी के गहने बरामद किये हैं। यह गहने कांदा गांव के एक मकान से चोरी किये थे। वही चोरी में काम ली गई बोलेरो भी पुलिस ने बरामद की है। 
सदर थाना पुलिस ने हलचल को बताया कि कांदा गांव के हीरालाल बलाई के घर 3 नवंबर की रात चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिये थे। इस वारदात का खुलासा करते हुये पिछले दिनों पुलिस ने  मेघनिवास, चित्तौडग़ढ़ जिले के प्रकाश पुत्र नरसिंह कंजर, रतन उर्फ रतनिया पुत्र नरसिंह कंजर व सनिया उर्फ सन्या पुत्र प्रहलाद कंजर को गिरफ्तार किया था। पुलिस रिमांड पर लेने के बाद की गई पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया कि कांदा में हीरालाल बलाई के घर उन्होंने ही चोरी की थी। इस वारदात के दौरान चोरी किया माल उन्होंने अमरतिया, पाडसोली के दूधिया प्रहलाद सिंह पुत्र मोहनसिंह राजपूत को बैच दिया था। इस सूचना पर पुलिस ने प्रहलाद सिंह को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से एक रामनामी, चार मांदलिया, 11 चांदी के सिक्के, एक जोड़ी पायजैब बरामद कर लिये। उधर, इस वारदात में काम ली गई आरोपित प्रकाश कंजर की बोलेरो भी पुलिस ने बरामद की है। एएसआई मदन लाल का कहना है कि आरोपितों ने मांडलगढ़ थाना इलाके के महुआ के साथ ही बीगोद व बड़लियास थाना क्षेत्रों में भी चोरियां कबूली है, जिनकी तस्दीक की जा रही है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत