एमबीसी वर्ग की सभी लम्बित मांगें पूरा करें-गुर्जर महासभा

भीलवाड़ा (हलचल)। राजस्थान प्रदेश के गुर्जर समाज लम्बे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आन्दोलनरत है और अखिल भारतीय गुर्जर महासभा (प्रदेश इकाई) के सभी मोर्चे एवं प्रदेशाध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई के द्वारा भी पत्राचार से कई बार सरकार को अवगत कराया था। पिछले आंदोलनों के दौरान समय-समय पर सरकारों के साथ हुए समझौतों की पूर्णरूप से पालना नहीं होने से एम.बी.सी.वर्ग तथा गुर्जर समाज में काफी आक्रोश है जिस कारण से वर्तमान में समाज हित में आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। 
राजस्थान का गुर्जर समाज मांग करता है कि एम.बी.सी. वर्ग की सभी लम्बित मांगों को शीघ्र पूरा करें। समाज एवं अति पिछड़ा वर्ग की सभी मांगों को पूरा करने का कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था उसे अभी तक पूरा नहीं किया गया जिससे बाध्य होकर गुर्जर समाज को आन्दोलन करना पड़ रहा है। 
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष भैरूलाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि राÓय सरकार द्वारा सरकारी भर्तियों के बैकलॉग को पूरा भरा जाए तथा प्रक्रियाधीन भर्तियों में 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाय, देवनारायण बोर्ड का चेयरमैन एवं सदस्य अनाकर देवनारायण योजना को लागू किया जाय, आंदोलन में शहीदों के परिजनों को नौकरी व मुआवजा दिया जाय, आंदोलन के दौरान समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे वापस लिये जाय व एम.बी.सी. कोटे से भर्ती हुए 1252 कर्मचारियों को नियमित किया जाय।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार