गुजरात उपचुनावः बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप, सभी 8 सीटों पर दर्ज की जीत
| अहमदाबाद गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के 8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और इनमें से 5 ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और मंगलवार को जीत दर्ज की। बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह जडेजा ने अब्दासा सीट से, बृजेश मेर्जा ने मोरबी सीट से, अक्षय पटेल ने कर्जन से, जीतू चौधरी ने कपराद सीट से और जेवी काकड़िया ने धारी सीट से विजय प्राप्त की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें