गुर्जरों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेवे सरकार

मांडलगढ़  हलचल। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर राजस्थान की सभी भर्तियों में 5 प्रतिशत एमबीसी आरक्षण की मांग को लेकर   गुर्जर, रेबारी सहित एमबीसी वर्ग के द्वारा आज मुख्यमंत्री के नाम मांडलगढ़ उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। गुर्जर समाज सहित एमबीसी वर्ग के साथ सभी सरकारे छलावा करती आई है। इस अवसर पर सभी ने कहा कि गुर्जरों के सर्वमान्य नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ही है। गुर्जर आरक्षण की मांगों का निस्तारण समय रहते नहीं किया गया तो मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का गुर्जर भी आंदोलित होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के तहसील अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर सरपंच, पंचायत समिति सदस्य नारायण गुर्जर, गुर्जर धर्मशाला के अध्यक्ष कन्हैयालाल गुर्जर, ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष बद्रीलाल गुर्जर,   शंकरलाल गुर्जर,  उदयलाल गुर्जर, एडवोकेट सांवरमल रैबारी, देव सेना के तहसील अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, युवा नेता बरदीचन्द गुर्जर, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम गुर्जर, हरजी रैबारी सरपंच, युवा गुर्जर महासभा अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर, रतिराम रायका पूर्व सरपंच, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगदीश गुर्जर,  किशनलाल गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, दुर्गेश गुर्जर, भगवान गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, ईश्वर गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, रामलाल गुर्जर, शंकर गुर्जर, प्रकाश गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर, मौजीराम गुर्जर, लादूलाल रेबारी, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता नन्दलाल गुर्जर आदि मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार