हनीट्रैप गैंग का खुलासा- भीलवाड़ा के प्रतिष्ठित डॉक्टर को फांसकर की लूटपाट, दो युवतियों सहित चार गिरफ्तार

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर को अपने जाल में फांसने के बाद गंगापुर इलाके के एक फार्म हाउस पर बुलाकर साथियों की मदद से डेढ़ लाख रुपये कीमत की डायमंड रिंग, इंपोर्टेंट वॉच और 41 हजार 500 रुपये लूट लिये। 26 अक्टूबर की इस घटना के बाद पुलिस ने जांच करते हुये गुरुवार को हनीट्रेप के इस मामले का राजफाश करते हुये दो युवतियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। 
युवती ने ऐसे फांसा डॉक्टर को
गंगापुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने हलचल को बताया कि 4 नवंबर को एक प्रतिष्ठित अस्पताल के डॉ. ने रिपोर्ट दी कि वे, पेशे से डॉक्टर हैं और पिछले दो साल से भीलवाड़ा के एक हॉस्पीटल में कार्यरत हैं।  डॉक्टर ने रिपोर्ट में बताया कि 19 अक्टूबर को  उनके मोबाइल  पर एक मोबाइल 9636512587 से वाटसअप मैसेज आया।  उसके बाद उक्त नम्बर से मेरे पास फोन आने लगे। कॉलकर्ता ने अपना नाम खूशबू जाट बताया। धीरे धीरे वो जान-पहचान बढाने लग गई । 
 मटन के लिए निमंत्रण देकर गंगापुर बुलाया
 24,25 अक्टूबर  को उसने फोन कर गंगापुर बुलाया, लेकिन डॉक्टर ने मना कर दिया।  26 अक्टूबर को डॉक्टर के पास फिर से फोन आया।  उसने कहा कि हमारे नवरात्रा खत्म हो गये है तथा विशेष कार्यक्रम रखा है ।  मटन बनाया है । आप गंगापुर तक आ जाओ।  फिर मै आपको साथ लेकर चली जाउंगी । डॉक्टर ने विश्वास कर लिया तथा खाना खाने के लिये भीलवाडा से शाम को 8.15 बजे रवाना होकर सवा नौ बजे गंगापुर पहुंचे। जहां  डॉक्टर को दो लड़कियां मिली । एक लडकी ने खुद को खूशबू और दूसरी लडकी ने  आशा जाट होना बताया ।
फार्म हाउस पर ले गई, फिर पहुंचे साथी, डॉक्टर को धमकाया
ये दोनों लड़कियां डॉक्टर को एक फार्म हाउस पर ले गई। जहां डॉक्टर को मटन परोसा गया। डॉक्टर जैसे ही खाना खाने लगे, तभी एक लड़की ने किसी को फोन किया। कुछ देर बाद एक फोरव्हीलर गाड़ी वहां आ गई। उसमें 5 लोग सवार थे। उनको देखकर लड़कियां चिल्लाने लगी। पांचों लोग डॉक्टर के पास गये।  उन्होने डॉक्टर से कहा कि यह हमारी भाभी है , तू मेरी भाभी के साथ गलत काम कर रहा है।  हम अभी तुझे गांव में ले जाकर जान से मार देंगे । उनमें से एक आदमी अपना नाम पप्पू जाट बता रहा था । उसके बाद गंगापुर की तरफ  लेकर रवाना हो गये । 
डाइमंड की अंगुठियां, वॉच व 41 हजार लूटे, 15 की डिमांड की
गंगापुर से थोडा सा पहले सुनसान जगह पर गाडी को लेकर गये। जहां डॉक्टर के साथ रॉड से मारपीट की। उनसे डेढ़ लाख रुपये कीमत की दो गोल्डन डाईमण्ड रिंग सोने की, ईम्पोटेन्ट  वॉच छीन ली।  पर्स से 1500 रूपये भी ले लिये । इन पांच लोगों ने डॉक्टर से 15 लाख रूपये की मांग की । डॉक्टर ने राशि देने से मना कर दिया । इस पर उन लोगों ने डॉक्टर को उसके प्राइवेट पार्ट काट देने की धमकी देकर 5 लाख रुपये में डील की।  अगले दिन 3 बजे से पहले रुपये देने के लिये कहा । 
बदमाशों ने एटीएम से निकलवाये डॉक्टर से 40 हजार 
बाद में वे डॉक्टर को पुन: गंगापुर ले  गये । एयू बैंक के एटीएम में ले गये । डॉक्टर को अकेले एटीएम के अन्दर भेजा, लेकिन डॉक्टर ने जानबुझ कर पैसे नहीं निकाले और एक्टिंग करता रहा। बाद में एक अन्य एटीएम पर ले गये, जहां एटीएम में कैश नहीं था। तीसरे एटीएम पर ले गये, जहां डॉक्टर के एटीएम से 40 हजार रुपये निकालकर ले लिये। बाद में इन बदमाशों ने डॉक्टर को उनकी गाड़ी सौंप दी। मोबाइल भी लौटा दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने डॉक्टर को  दोनों लड़कियों का मर्डर कर उनके खिलाफ एफआईआर करवाने की भी धमकी दी। पुलिस ने डॉक्टर की इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच की। मामला हनीट्रेप से जुड़ा पाया गया। 
पुलिस ने किया गैंग का खुलासा, ये चढ़े हत्थे
 इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने दिनेश पुत्र गोपीलाल जाट   निवासी झडौल, सुरेश पुत्र हीरालाल सालवी झाडौल की खेडिया,  शहजाद बानो उर्फ खुशी उर्फ खुशबु पुत्री रूस्तम शाह  निवासी बीएसएल फैक्ट्री के पीछे रामनगर, सुनिता उर्फ  आशा जाट उर्फ  पुजा शर्मा पुत्री  हरिलाल राव पत्नि गणेश राव निवासी   100 फिट रोड के सामने बायोस्कोप के पास भीलवाडा को गिरफ्तार कर लिया गया। 
 फर्जी सिम का करते थे इस्तेमाल 
थाना प्रभारी नायक ने बताया कि आरोपित फर्जी सिम नम्बरो से भोले भाले लोगों को लडकियो से फोन पर वार्ता व वाटसअप चैटिंग करने के बाद झांसा देकर फंसा लेते थे। फिर उनको बुलाकर लूटपाट करते और धमकियां देते। साथ ही बड़ी राशि की मांग भी इनके द्वारा की जाती थी। 
ये थे टीम में
डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने एएसपी सहाड़ा राजेश भारद्वाज, डीएसपी गंगापुर निर्देशन में एक टीम गठित की। इसमें थाना प्रभारी राजकुमार नायक,  आशिष मिश्रा सहायक उप निरीक्षक लोगर सेल, जेठमल हैड कानि.्र प्रताप राम,  राधेश्याम ,विमला, रवि कुमार , विनोद कुमार थाना गंगापुर  को शामिल किया गया।   


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत