खातन खेड़ी को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कराने की मांग 20 वर्ष से हजारों बार लिखित में मांग के बावजूद भी नहीं हो रही है सुनवाई

उपरेडा (हलचल) भीलवाड़ा जिले के  बनेड़ा उपखंड क्षेत्र में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय  खातन खेड़ी मैं लगभग 300 विद्यार्थी नाम अंकित है उक्त विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कराने की मांग ग्रामवासी पिछले 20 वर्षों से करते रहे लेकिन आज दिन तक कोई समस्या का समाधान  नहीं हुआ इस विद्यालय में छात्रों के मुकाबले छात्राएं अधिक संख्या में  पढ़ाई करती  आठवीं कक्षा के बाद गांव में विद्यालय नहीं होने से सभी बालिकाएं आगे की पढ़ाई छोड़ देती हैं 7 किलोमीटर दूर उपरेड़ा पढ़ने जाना पड़ता है वर्तमान और समय और परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए एवं गांव से दूर होने से अभिभावक अपनी बालिकाओं को  अनहोनी की आशंका को देखते हुए दूर पढ़ने  भेजने से कतराते हैं जिसके कारण बालिकाएं उच्च शिक्षा से वंचित हो जाती है यही हाल गांव के बालकों का है अभिभावक अपने छोटे बच्चों को अन्यत्र विद्यालय  नहीं भेज कर पढ़ाई  आगे की उच्च शिक्षा की पढ़ाई छुड़वा देते हैं जिससे  गांव के विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में हो रहा है  स्थानीय गांव में उच्च शिक्षा का स्तर   नहीं के बराबर है इस प्रकरण में भीलवाड़ा जिले के सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजस्थान प्रदेश मंसूरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुबारक मंसूरी  उपरेडा  ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय क्रमोन्नत करवाने के लिए सैकड़ों बार सीएम हेल्पलाइन एवं 181 व राजसंपर्क पोर्टल एवं जिला कलेक्टर महोदय भीलवाड़ा की प्रत्येक महीने की जनसुनवाई मैं परिवाद दर्ज मै परिवाद दर्ज कराएं इसी  संदर्भ में शिक्षा विभाग एवं  राज्य सरकार को लिखित में पत्राचार विद्यालय को क्रमोन्नत कराने के लिए किए जा चुके हैं लेकिन शिक्षा विभाग ने आज दिन तक कोई भी यथोचित कार्यवाही नहीं की शिक्षा विभाग के  ब्लॉक शिक्षा कार्यालय बनेड़ा एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय  भीलवाड़ा के द्वारा मात्र कागजों की खानापूर्ति करके प्रत्येक बार कागजों की अलग-अलग जवाब देखकर अपने कार्यों से इतिश्री कर ली  एवं अपने कर्तव्यों से पल्ला झाड़ दिया इस संदर्भ में  मुख्य अधिकारी महोदय बनेड़ा एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी  भीलवाड़ा  निदेशक निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय  बीकानेर अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदय शिक्षा मंत्रालय जयपुर शिक्षा मंत्री  राजस्थान सरकार जयपुर एवं राजस्थान विधानसभा की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक शाहपुरा बनेड़ा एवं सांसद भीलवाड़ा व उपखंड अधिकारी   बनेड़ा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी  जिला परिषद भीलवाड़ा एवं जिला कलेक्टर  भीलवाड़ा जिला प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त अजमेर एवं जिला प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर एवं मुख्य सचिव  मुख्यमंत्री कार्यालय राजस्थान सरकार जयपुर वित्त मंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर  मुख्यमंत्री  राजस्थान सरकार जयपुर एवं विधानसभा अध्यक्ष  राजस्थान सरकार जयपुर महामहिम राज्यपाल राजस्थान सरकार जयपुर को भी इस हेतु हजारों बार लिखित में निवेदन किया जा चुका है लेकिन आज दिन तक समस्या का समाधान नहीं हुआ राज्य सरकार एक तरफ आम जनता की समस्या के समाधान के लिए एवं राज्य में लोक कल्याणकारी एवं जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है एवं  महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष  हजारों करोड़ रुपए का प्रतिवर्ष  बजट घोषित कर रही है लेकिन  शिक्षा विभाग के  द्वारा तक विद्यालय को क्रमोन्नत  करवाएं  जाने के लिए कोई भी यथोचित ठोस कदम नहीं उठाए गए/


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार