खत्म हुआ गुर्जर आंदोलन, सरकार से बातचीत के बाद रेलवे ट्रैक से हटे प्रदर्शनकारी

 

 जयपुर ।गुर्जर नेता विजय बैंसला ने गुर्जर आंदोलन खत्म होने की बात कही है। उन्होंने कहा, ''हम कल रात सरकार के साथ एक समझौते पर सहमत हुए। समुदाय के लोग भी इसको मानने के लिए तैयार हुए हैं।  हम ट्रैक खाली कर रहे हैं, सभी क्लिपों (रेलवे ट्रैक पर) जो बाहर निकाले गए थे, उन्हें लगाया जा रहा है। गैंगमैन लाइन की जांच कर रहा है, जल्द ही ट्रेन सेवा फिर से शुरू होगी। आंदोलन समाप्त।' आपको बता दें कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के साथ समझौता के लिए सब कमेटी में पहले चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और खेल मंत्री अशोक चांदना को शामिल किया गया था। चांदना लगातार गुर्जर समाज से संपर्क बनाए हुए थे, लेकिन कोई हल नहीं निकलता दिख रहा था। इसके बाद अब सब कमेटी में चांदना-रघु क जगह नहीं देकर बीडी कल्ला, सुभाष गर्ग व टीकाराम जूली को शामिल किया गया है।


गुर्जर आंदोलन के कारण 11वें दिन भी हुई रेलवे को परेशानी
अपनी मांगों को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने भरतपुर के पास पटरियों पर कब्जा बुधवार को भी कब्जा बरकरार रखा। इसके चलते लगातार 11वें दिन रेलवे को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रैक बाधित होने के चलते रेलवे को मथुरा से भरतपुर होते हुए कोटा की ओर जाने वाली अप/डाउन की पांच ट्रेनों को जहां निरस्त करना पड़ा, वहीं 15 ट्रेनों को आगरा रेल मंडल से डायवर्ट करके गुजरना पड़ा। इनमें से 10 ट्रेन मथुरा जंक्शन से, 3 ट्रेन आगरा फोर्ट से और 2 ट्रेन आगरा कैंट से डायवर्ट होकर गुजरीं। बीते 24 घंटे में ट्रेनों के डायवर्जन के चलते 300 से अधिक यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल करा लिए। अप/डाउन की सचखंड एक्सप्रेस को नई दिल्ली-अमृत्तसर के मध्य निरस्त कर दिया गया।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत