महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 122 संक्रमितों की मौत, रिकवरी दर 92 प्रतिशत

 

मुंबई,  । महाराष्ट्र में 4,496 नए मामले सामने आने के बाद राज्‍य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17,36,329  तक पहुंच चुका है और 122 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 7,809 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में 84,627 मरीज सक्रिय हैं जबकि 16,05,064 मरीज इस महामारी के स्‍वस्‍थ हो अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। राज्‍य में अब तक कुल 45,682 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्‍य में रिकवरी दर 92.44% है। 


मुंबई में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 858 नए मरीज सामने आए और 19 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। 2,175 नए मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। नगर निगम, ग्रेटर मुंबई के अनुसार राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,67,604 तक पहुंच चुका है जिनमें से 2,41,975 स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 11,531 मरीज सक्रिय हैं। अब तक कुल 10,522 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।  


महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 4,907 नए मामले सामने आए थे और 125 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी।  9,164 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,31,833 तक पहुंच गया था। 88,070 मरीज सक्रिय बताये गए जबकि 15,97,255 मरीज स्‍वस्‍थ हो गए थे। राज्‍य में बुधवार तक इस महामारी के कारण 45,560 संक्रमितों की मौत हो चुकी थी। राज्‍य में रिकवरी रेट 92.23% था।  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार