मतदान दल सदस्यों और पीठा सीन अधिकारियों को दि‍ये आवश्यक दिशा निर्देश



 



चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए गठित मतदान दलों के पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन आज जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा ने प्रशिक्षण स्थल महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दौरा किया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान दलों के सदस्यों और पीठा सीन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।


जानकारी के अनुसार चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पंचायती राज चुनाव 2020 के लिए पीठासीन अधिकारियों और मतदान दलों के कार्मिकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज दूसरे दिन भी जारी रहा जिसमें आज सवेरे जिला निर्वाचन अधिकारी केके शर्मा ने प्रशिक्षण स्थल का दौरा किया इस अवसर पर प्रशिक्षण ले रहे पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दिनों में होने वाले जिला परिषद और पंचायत के चुनाव में पीठासीन अधिकारियों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होगी पूरा चुनाव पीठासीन अधिकारियों पर ही निर्भर करता है उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने की पूरी जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारियों की होती है इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श मतदान बूथ के डेमो का भी निरीक्षण किया और वहां कार्यरत कार्मिकों से जानकारी प्राप्त की।


इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, प्रशिक्षण  सहायक प्रभारी एडीपीसी सत्यनारायण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शांतिलाल सुथार,  प्रशिक्षण समन्वयक दिनेश शर्मा सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे ।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत