नगर निगम के मेयर चुनाव में हंगामा, लाठीचार्ज, पथराव 



 



कोटा. नगर निगम मेयर पद के लिये यहां हो रहे चुनाव (Mayor election) में जमकर हंगामा बरपा है. हंगामे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिये लाठियां (lathicharge) भांजनी पड़ी है. यहां कोटा दक्षिण नगर निगम के मेयर के लिये हो रहे चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी (Congress-BJP) के कार्यकर्ताओं में तनातनी की स्थिति बनी हुई है. लाठी भाटा जंग में अभी तक कोटा दक्षिण का चुनाव परिणाम घोषित नहीं हो पाया है. वहीं कोटा उत्तर में कांग्रेस की मंजू मेहरा मेयर का चुनाव जीत गई हैं. मंजू मेहरा को मिले 50 मिले हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी संतोष बैरवा को 19 मत मिले हैं. 1 मत रिजेक्ट हो गया है.

हंगामा सुबह वोटिंग के समय ही शुरू हो गया था. हालांकि सुबह से ही कांग्रेस और बीजेपी में तनाव की आशंका को देखते हुये मतगणना स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था, लेकिन मामला फिर भी बिगड़ गया. कोटा दक्षिण में जब बीजेपी पार्षद बस से मतदान करने पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जब बीजेपी पार्षदों की बस को उसमें सवार निर्दलीय पार्षद लेखराज योगी ने बस की खिड़की से गाली गलौच की. निर्दलीय योगी चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के खेमे में शामिल हो गये थे. उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता उखड़ गये और वहां हंगामा हो गया. इससे वहां मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ता भी आक्रोशित हो गये.

एकबारगी तनाव की स्थिति बनी


मामला बढ़ता देखकर पुलिस ने हस्तक्षेप ने किया तो भीड़ में से किसी ने पत्थर उछाल दिया. इससे वहां अफरातफरी मच गई. बेकाबू होती भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस का लाठीचार्ज करना पड़ा. इस पर कुछ और लोगों ने पत्थर फैंके. इससे मामला और बिगड़ता चला गया. बाद में पुलिस ने बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजकर उन्हें वहां से खदेड़ा. हंगामे के चलते वहां एकबारगी तनाव की स्थिति हो गई. हंगामे के कारण अभी तक कोटा दक्षिण का चुनाव परिणाम अटका हुआ है.



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार