पटाखों पर प्रतिबन्ध हटाने की मांग, व्यापारियों में रोष
भीलवाड़ा (हलचल) । राज्य सरकार द्वारा पटाखों पर प्रतिबन्ध लगाने से भीलवाड़ा वासियों और पटाखा व्यापारियों में रोष व्याप्त है। व्यापारी जहां अपने माल को लेकर चितिंत है तो वहीं आमजन भावनाऐं आहत होने की दुहाई दे रहे है। भीलवाड़ा शहर में दिपावली के पर्व पर 80 अस्थाई लाईसेंस पटाखों के लिए दिये जाते है। जिसके कारण इस बार हॉलसेलर माल नहीं बेच पाने और करोडों रूपये के नुकसान से खासा परेशान नजर आ रहे है।
पटाखा हॉलसेलर सतीश कुमार गांधी और अभिषेक गोयल ने कहा कि सरकार ने दिपावली के ऐन मौके पर सरकार ने प्रतिबन्ध लगाया है यदी यह पहले लगा देते तो हम करोडों रूपये का माल नहीं मंगाते। हमने इसके लिए बाजार से भी काफी रूपये उधार लिये है। अब इस प्रतिबन्ध से हम अपना माल नहीं बेच पायेगें। जिसके कारण हम बर्बाद हो जायेगें और अपना कर्ज भी नहीं चूका पायेगें। प्रतिबन्ध के कारण हमने हमारे यहां पर काम करने वाले लोगों को भी हटाने पर मजबूर हो गये है। हमारी मांग है कि सरकार इस ओर ध्यान देकर इस प्रतिबन्ध को हटायें। वहीं आमजन शुभम शर्मा का कहना है कि दिपावली का पर्व हर्षोल्लास का त्यौहार है और इसका इन्तजार बच्चे बडी उत्साह के साथ करते है। इस बार पटाखें नहीं मिलने पर बच्चे काफी परेशान हो रहे है और इससे धार्मिक भावनाऐं भी आहत हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें