सब्जीमंडी में आग, 50 लाख से ज्‍यादा का नुकसान

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की टूंडला तहसील में स्थित सब्जी मंडी में बुधवार देर रात्रि भीषण आग लग गई। आग से लपटें उठती देख दुकानदारों और आसपास रहने वालों में हड़कंप मच गया। करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। घटना में तीन दर्जन से ज्‍यादा दुकानें राख हो गईं।


कबाड़ गोदाम की ओर से आई आग
काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन जब तक तीन दर्जन से अधिक दुकानें जल गई थीं। आग में दो बकरियां जिंदा जल गईं और वहां खड़ा एक ऑटो भी खाक हो गया। बताया जाता है कि आग सब्जी मंडी के पीछे कबाड़ गोदाम की ओर से शुरू हुई थी। उसके बाद एक-एक कर दुकानों को अपने आगोश में ले लिया।

समय से नहीं पहुंच पाई फायर ब्रिगेड
जिस समय सब्जी मंडी में आग लगी उसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। बताया जाता है कि गाड़ी की बैटरी खराब होने की वजह से गाड़ी स्टार्ट नहीं हो सकी थी। बाद में दूसरे वाहन से खींचकर फायर ब्रिगेड को लाया गया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। दुकानदारों ने बताया कि इस आग में करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। सुबह बीजेपी प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर के अलावा बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार