सर्राफा कारोबारी से लूट में काम लिया चाकू बरामद, तीन बदमाशों से करवाई मौका तस्दीक




 भीलवाड़ा हलचल। सर्राफा कारोबारी से सोना-चांदी लूटने वाले एक बदमाश की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने वारदात में काम लिया चाकू बरामद कर लिया। यह चाकू बदमाश ने वारदात कर भागने के दौरान जंगल में छिपा दिया था। इस बीच, गिरफ्तार तीन बदमाशों से पुलिस ने वारदातस्थल की मौका तस्दीक भी करवाई है।  
सदर थाना प्रभारी जगदीशप्रसाद मीणा ने हलचल को बताया कि मूलतया उलेला हाल तिलकनगर निवासी ओमप्रकाश सोनी को रविवार सुबह गहने बैचने कांदा जाते समय राजपुरा चौराहे के पास 4 बदमाशों ने लूट लिया था। लुटेरों ने व्यापारी पर हमला कर करीब दस किलो चांदी व आधा किलो सोना लूटा और फरार हो गये थे।  पुलिस ने इस मामले में वारदात के कुछ समय बाद ही राजेश (19) पुत्र महादेव जाट निवासी चावण्डिया,  महेन्द्र साहु  22 पुत्र रामेश्वर लाल साहु  (तेली)  निवासी छापरी थाना सदर व प्रहलाद 22 पुत्र हजारी लाल प्रजापत निवासी गुवारडी को  गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें अदालत के आदेश से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। 
पुलिस ने आरोपित राजेश जाट से गहन पूछताछ करने के बाद उसकी निशानदेही पर मंगलवार देर शाम बरामद कर लिया गया। आरोपित राजेश ने यह चाकू वारदात को अंजाम देने के बाद भागते समय कोटड़ी चौराहा से बड़लियास जाने वाले मार्ग पर स्थित एक कच्चे रास्ते पर छिपा दिया था। थाना प्रभारी का कहना है कि राजेश ने ही वारदात के समय इसी चाकू से सर्राफा कारोबारी पर हमला किया था। उधर, पुलिस ने तीनों आरोपितों राजेश, महेंद्र व प्रहलाद से आज उस स्थान की मौका तस्दीक करवाई, जहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा जिन रास्तों से वे भागे उनकी भी तस्दीक करवाई गई। थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में राधेश्याम प्रजापत नामक चौथा आरोपित अभी फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उन्होंने आरोपित के जल्द पकड़े जाने की संभावना जताई है।  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत