थाने में गाड़ियां जलाकर बदमाश हुआ फरार

श्योपुर. दूसरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाली मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) खुद अपने थाना परिसर की सुरक्षा ढंग से नहीं कर पाई. रात के समय नींद में पुलिस सोती रही और अज्ञात बदमाशों (Unknown accused) ने पुलिस थाना परिसर में दाखिल होकर वहां रखे सरकारी बोलेरो और 2 बाइकों सहित कई वाहनों में आग लगा दी. जब पुलिस अधिकारियों को इस वारदात की जानकारी हुई तो उन्होंने दमकल वाहन को बुलवाकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बोलेरो गाड़ी और 2 बाइकें खाक हो गईं. इस वारदात में थाना प्रभारी की निजी बोलेरो के भी दो टायर जल गए.

मामला रेत की तस्करी के लिए जिले भर में बदनाम मानपुर पुलिस थाने का है. जहां गुरुवार-शुक्रवार की रात किसी अज्ञात बदमाश ने थाना परिसर में रखे वाहनों में आग लगा दी. खास बात यह है कि रात के समय पुलिस गश्त पर रहती है और थाने की सुरक्षा की जिम्मेदारी संतरी पर रहती है. लेकिन मानपुर की पुलिस का ध्यान ड्यूटी से ज्यादा रात के समय पुलिस थाने की सीमा से होकर गुजरने वाले रेत के ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहनों पर रहता है. इस वजह से कोई रात के समय थाना परिसर में न सिर्फ दाखिल हो जाता है बल्कि पुलिस के वाहनों को आग के हवाले भी कर देता है और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी. अब मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी संपत उपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना करके मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बारे में एसडीओपी रामतिलक मालवीय का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मानपुर थाने में रखे सरकारी वाहनों में आग लगाई गई है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार