व्यापारी से चाकू की नोंक पर लूटे आधा किलो सोना व 3 किलो चांदी के गहने, 4 बाइकर्स ने दिया लूट को अंजाम

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल ।  भीलवाड़ा-कोटा हाइवे से कांदा मार्ग पर रविवार सुबह बाइक सवार चार लुटेरों ने एक सर्राफा कारोबारी से चाकू की नोंक पर आधा किलो सोना और 3 किलो चांदी के आभूषण लूट लिये । वारदात को बाइक सवार चार लुटेरों ने अंजाम दिया। यह व्यापारी आभूषण बैचने कांदा गांव जा रहा था। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने शहर सहित जिलेभर में नाकाबंदी लगाई है, लेकिन अभी लुटेरों का कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है। 
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शक्करगढ़ क्षेत्र के उलेला गांव का निवासी पवनप्रकाश पुत्र रतनलाल सोनी अभी शहर के तिलकनगर में रहता है। सोनी, सर्राफा का काम करता है। वह गांवों में जाकर सोना-चांदी के गहने बैचता है। रविवार सुबह सोनी, गहने लेकर बाइक से कांदा गांव के लिए निकला था। इस बीच, कांदा से एक किलोमीटर पहले भीलवाड़ा-कोटा हाइवे की तरफ पहुंचा था कि 2 बाइक से आये 4 लुटेरों ने बाइक आगे लगाकर व्यापारी को रुकवा लिया। 
इन लुटेरों ने व्यापारी को चाकू दिखाकर डराया-धमकाया और उसका बैग छीनकर अपने कब्जे में ले लिया। इस बैग में आधा किलो सोना और 3 किलो चांदी के आभूषण थे, जिन्हें लेकर लुटेरे फरार हो गये। व्यापारी ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी व्यापारी से ली। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि चारों लुटेरे दो बाइक से आये थे, जिनकी उम्र 25-30 साल थी। वे, पेंट-शर्ट पहने थे। व्यापारी के बताये हुलिये के आधार पर पुलिस ने शहर सहित जिलेभर में नाकाबंदी की, लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। 
  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार