एक और लूट, अब घर के बाहर सोये बुजुर्ग के बदमाशों ने लूटे गहने, मारपीट की

  मांडल हलचल। भीलवाड़ा में चोर, लुटेरे अब आमजन पर लगातार कहर बरपाने लगे हैं। हर दिन नई वारदातों को अंजाम दे रहे इन बदमाशों का आमजन में खौफ है, लेकिन पुलिस इन बदमाशों को अब तक नहीं पकड़ पा रही है। ताजा वारदात जिले के आलमास गांव में हुई, जहां लुटेरों ने घर के बाहर सोये 70 साल के एक बुजुर्ग से मारपीट कर गहने लूट लिये। बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

जानकारी के अनुसार, मांडल थाने के आलमास गांव में रहने वाला 70 वर्षीय बुजुर्ग नारायण पुत्र रायमल गुर्जर बीती रात घर के बाहर सो रहा था। देर रात बदमाश वहां आ धमके। इन बदमाशों ने नारायण के साथ मारपीट करते हुये उसकी पहनी हुई सोने की मुरकियां लूट ली। मारपीट व छीना-झपटी में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, वारदात की सूचना मिलने पर मांडल थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी लेते हुये लुटेरों की तलाश शुरू की। 
बता दें कि इससे पहले सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि को शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में 100 फीट रोड पर एक मकान में घुसे डकैतों ने गृहस्वामी के गले पर तलवार रखकर नकदी व गहने लूट लिये। वहीं दो सूने मकानों से भी नकदी व गहने ये बदमाश ले गये। लगातार लूट, चोरी की बढ़ती वारदातों से आमजन सहमा हुआ है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग