एक और लूट, अब घर के बाहर सोये बुजुर्ग के बदमाशों ने लूटे गहने, मारपीट की

  मांडल हलचल। भीलवाड़ा में चोर, लुटेरे अब आमजन पर लगातार कहर बरपाने लगे हैं। हर दिन नई वारदातों को अंजाम दे रहे इन बदमाशों का आमजन में खौफ है, लेकिन पुलिस इन बदमाशों को अब तक नहीं पकड़ पा रही है। ताजा वारदात जिले के आलमास गांव में हुई, जहां लुटेरों ने घर के बाहर सोये 70 साल के एक बुजुर्ग से मारपीट कर गहने लूट लिये। बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

जानकारी के अनुसार, मांडल थाने के आलमास गांव में रहने वाला 70 वर्षीय बुजुर्ग नारायण पुत्र रायमल गुर्जर बीती रात घर के बाहर सो रहा था। देर रात बदमाश वहां आ धमके। इन बदमाशों ने नारायण के साथ मारपीट करते हुये उसकी पहनी हुई सोने की मुरकियां लूट ली। मारपीट व छीना-झपटी में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, वारदात की सूचना मिलने पर मांडल थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी लेते हुये लुटेरों की तलाश शुरू की। 
बता दें कि इससे पहले सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि को शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में 100 फीट रोड पर एक मकान में घुसे डकैतों ने गृहस्वामी के गले पर तलवार रखकर नकदी व गहने लूट लिये। वहीं दो सूने मकानों से भी नकदी व गहने ये बदमाश ले गये। लगातार लूट, चोरी की बढ़ती वारदातों से आमजन सहमा हुआ है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत