बारिश के सीज़न में आपकी लापरवाही बन सकती है डेंगू की वजह, ऐसे करें इससे बचाव

 


इस समय हमारा देश जिस तरह कोरोनावायरस महामारी को हराने की कोशिशों में लगा हुआ है। ठीक इसी तरह से अब डेंगू, मलेरिया सहित अन्य मच्छर व जल जनित बीमारियों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि हम एक प्रभावी रोडमैप तैयार करें और उस पर बेहतरीन तरीके से काम करें।

दिल्ली सहित दूसरे तमाम शहरों में मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। 31 जुलाई तक अकेले दिल्ली में अब डेंगू के कुल मरीजों का आंकड़ा जहां 50, तो मलेरिया का 20 और चिकनगुनिया के 11 मामले सामने आएं। वहीं कोलकाता, मुंबई समेत दूसरे शहरों में भी कई मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस साल देश में 31 मई तक डेंगू के 6,837 मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले साल 2020 में देशभर में डेंगू के कुल 39,419 मामले सामने आए थे।

डेंगू के लक्षण

- तेज बुखार आना, थकान महसूस होना

- तेजी से प्लेटलेट्स काउंट गिरना

- शरीर में दर्द होना, उल्टी आना

- शरीर में सूजन और लाल रैशेज पड़ना

डेंगू से बचाव के उपाय

- घर के आसपास पानी जमा न होने दें। कूलर और गमलों से पानी निकाल दें।

- पूरा शरीर ढककर रखें, व्रत में सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करें।

- शरीर में पानी की मात्रा कम न होने दें। दो दिन से ज्यादा बुखार आए तो डॉक्टर को दिखाएं।

- शरीर में लाल चकत्ते पड़े तो तत्काल डॉक्टर को दिखाएं।

- रात को सोते के दौरान मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।

- घर में मॉस्किटो रेपलेंट, स्प्रे या लोशन लगाकर रखें और साथ ही सुरक्षित रहने के लिए फुल स्लीव के कपड़े पहनें।

- घर की सभी खिड़कियों और दरवाजे पर जाली लगवा लें। बरसात में ही नहीं अन्य मौसम में भी कीड़े-मकोड़े से सुरक्षा रहेगी।

इन सब चीज़ों का ध्यान रखकर ही डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से खुद को और घर-परिवार को भी महफूज रखा जा सकता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग