स्किन को जवां और चमकदार बनाना चाहते हैं तो इन 3 जूस को करें डाइट में शामिल

 

लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत और जवां काया सिर्फ स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से नहीं मिलती, बल्कि उसके लिए आपकी डाइट भी जिम्मेदार है। पोषक तत्वों से भरपूर डाइट हमारे शरीर के साथ-साथ हमारी स्किन को भी पोषण देती है और हमारी स्किन की सेहत और चमक को लम्बे समय तक बनाएं रखती है। स्किन को हमेशा जवां बनाए रखने के लिए अपनी डाइट में फलों और सब्जियों के जूस शामिल करें। ये न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए बल्कि आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है। आइए जानते हैं स्किन की खूबसूरती के लिए आप कौन-कौन से ड्रिंक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

गाजर और चुकंदर के जूस का करें सेवन:

चुकंदर का जूस न्यूट्रिशन का ऐसा पावरहाउस है जो ना सिर्फ सेहत के लिए उपयोगी है बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद है। चुकंदर के साथ गाजर का सेवन करके इस जूस के फायदों को दोगुना किया जा सकता है। चुकंदर और गाजर का जूस बॉडी को डिटॉक्सीफाई करता है। चुकंदर में मौजूद बीटेन लीवर के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। गाजर बॉडी से टॉक्सिन निकालने में मदद करती है। ये जूस ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करते हैं साथ ही बॉडी में विटामिन ए और सी की कमी भी पूरी करते हैं। इस जूस के सेवन से स्किन में निखार आता है।

हरा सेब और अनार का जूस:

हरा सेब और अनार दोनों ही दोनों ही स्किन के लिए जरूरी हैं। अनार और हरे सेब में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, एंजाइम और अन्य एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। ये विटामिन एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट के रूप में भी काम करते हैं जो महुांसों से निजात दिलाते हैं।

पपीता, खीरा और नींबू का जूस:

पपीता का जूस स्किन और सेहत दोनों के लिए उपयोगी है। पपीते में मौजूद एंजाइम स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं, साथ ही स्किन को हाइड्रेट भी रखते हैं। खीरा और नींबू एक डिटॉक्सिफाइंग एजेंट के रूप में काम करता है। ये ड्रिंक इम्यूनिटी बूस्ट करता है साथ ही स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है। 

 डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग