हलचल की खबर से हुई अज्ञात शव की पहचान, चित्तौडग़ढ़ जिले में मालगाड़ी से टकराने से गई थी जान, युवक भीलवाड़ा का निवासी

 


  भीलवाड़ा हलचल। चित्तौडग़ढ़ जिले के गंगरार थाना अंतर्गत साड़ास रेलवे फाटक के नजदीक बुधवार को मिले अज्ञात शव की पहचान कर ली गई। शव की पहचान भीलवाड़ा हलचल में प्रकाशित समाचार व फोटो देखकर परिजनों ने की। युवक 15 दिन पहले काम-धंधे की तलाश में बाहर गया था।  
जानकारी के अनुसार, गंगरार थाना अंतर्गत साडास रेलवे फाटक के पास श्रीराम होटल के सामने बुधवार को 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला। शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं। मृतक लाल रंग का बनियान व काला लोवर पहने हुये था। इस घटना को लेकर बुधवार रात को भीलवाड़ा हलचल ने मृतक के फोटो के साथ समाचार प्रकाशित किये। खबर व फोटो देखकर परिजनों ने मृतक की पहचान शास्त्रीनगर निवासी श्रीकांत शर्मा (40) पुत्र स्व. महावीरप्रसाद शर्मा के रूप में कर ली। 
गंगरार पुलिस भीलवाड़ा पहुंची, जहां परिजनों ने पुलिस को बताया कि श्रीकांत 15 दिन पहले काम-धंधे की तलाश में बाहर गया था। पिछले तीन-चार दिन से उसका फोन बंद आ रहा था। पुलिस का कहना है कि श्रीकांत की मौत मालगाड़ी से टकराने से हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग