बनेड़ा थाने पर धरना प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद, पुलिस बल तैनात

 


 बनेड़ा ( केके भण्डारी ) राजपूत समाज द्वारा 27 अगस्त को बनेड़ा थाना पर घेराव करने की सूचना पर पुलिस विभाग अलर्ट हैं । और चाक-चौबंद व्यवस्था करते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। वही मौके पर विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद है ।


यह है मामला-

बनेड़ा थाना क्षेत्र के डाबला में गत दिनों बनेड़ा थाना क्षेत्र के डाबला में मंगलवार को एक युवक का शव खेत पर पेड़ से लटका मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक अपने ननिहाल में रह रहा था। जिसका शव  खेत पर स्थित पेड़ से लटका मिला। शव के पेड़ पर लटके होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव  कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार युवक का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया था जिसमें आत्महत्या की पुष्टि हुई थी लेकिन युवक के परिजन व कुछ लोग इसको आत्महत्या नहीं हत्या मान  रहे है और पुलिस को निष्पक्ष जांच करने की मांग कर रहे थे तीन दिन पूर्व समाज के लोगों ने पुलिस को 3 दिन में इस मोत के कारणों की गुत्थी सुलझाने को कहा था । वही सोशल मीडिया द्वारा समाज के लोगो ने कहां की अगर पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो समाज के संगठन  27 को बनेड़ा थाने का घेराव करेंगे ।


युवक की मौत हत्या नहीं आत्महत्या 

डाबला में हुई युवक की मौत हत्या नहीं आत्महत्या है । मेडिकल बोर्ड द्वारा युवक का पोस्टमार्टम करवाया गया जिसमें युवक की हत्या होने का कोई सबूत नहीं मिला वही मेडिकल बोर्ड द्वारा किए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार युवक द्वारा आत्महत्या करना पाया गया । अभी भी जांच जारी है लेकिन कुछ लोग दबाव बना रहे हैं व दलित जाति की एक महिला पर शक जता रहे हैं और दलित जाति के कुछ लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही कर रही है । अगर कोई कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे ।

 नंदलाल रिणवा , बनेड़ा थानाधिकारी  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग