अक्टूबर में चरम पर होगी तीसरी लहर, एक्सपर्ट ने पीएमओ को भेजी रिपोर्ट

 


दिल्ली । देश में कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर तक अपने चरम पर होगी. कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों पर होगा. इस वक्त देश में सबसे ज्यादा मेडिकल सुविधाओं की जरूरत होगी. विशेषज्ञों की एक्सपर्ट टीम ने यह चेतावनी जारी की है. इस टीम को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) के तहत बनाया गया है.

विशेषज्ञ कमेटी ने गृहमंत्रालय के साथ- साथ मिलकर रिपोर्ट तैयार की है, इस रिपोर्ट में बाल चिकित्सा सुविधा, डॉक्टर, स्टॉफ , उपकरण, वेंटिलेटर, ऐबुलेंस सहित कई जरूरी चीजों का जिक्र किया है जिनकी जरूरत है. अगर देश में बच्चों में यह संक्रमण तेजी से फैला तो हम कितने तैयार हैं, किन चीजों की जरूरत होगी इस पर फोकस किया गया है. विशेषज्ञों की यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय में सीधे जमा की गयी है.

इस रिपोर्ट में बच्चों के वैक्सीनेशन पर भी ज्यादा जोर दिया गया है. अक्टूबर में संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होने की संभावना जाहिर की गयी है. विशेषज्ञों के साथ- साथ कई संगठनों ने अपनी शोध में यह दावा किया है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अक्टूबर के महीने में चरम पर होगी.

इस बैठक में बच्चों के सेहत को लेकर ज्यादा चर्चा हुई. अबतक बच्चों की वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में उनकी सेहत पर ज्यादा खतरा हो सकता है. इस तीसरी लहर से निपटने के लिए विशेष तौर पर रणनीति की आवश्यकता है. संक्रमण के खतरे से पहले इसके लिए पूरी तरह तैयारी करनी होगी.

विशेषज्ञों की टीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं की मौजूदगी के साथ- साथ बच्चों की मानसिक तौर पर होने वाले असर पर भी फोकस किया है. बच्चों के कोरोना से लड़ाई के दौरान सुरक्षित तौर पर अभिभावक भी रह सकें इस पर भी फोकस किया गया है.

विशेषज्ञों ने इस संबंध में चिंता जाहिर की है कि देश में 82 फीसद बच्चों के इलाज में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है. हेल्थ सेंटर और सामुदायिक हेल्थ केंद्र में 63 फीसद पद खाली है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर बच्चों पर भी हुआ. दोनों संक्रमण की लहर से अनुभवों के आधार पर काम करने की सलाह इस रिपोर्ट में दी गयी है. राज्यों को कोविड केयर सेंटर में वृद्धि करने और सुविधाओं को बढ़ाने पर फोकस करने की सलाह दी गयी है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर हमारे सामने है. अगर हम राज्यों में बढ़ रहे संक्रमण के मामले पर गौर करें, तो हालात को समझ सकते हैं. कोरोना संक्रमण के मामले जुलाई के अंतिम सप्ताह में 0.9 से 1 की बढ़ोतरी हुई है.

Coronavirus Updates: आएगी तीसरी लहर! त्योहारी सीजन में छूट की वजह से बढ़ रहे हैं कोरोना केस

 

केरल में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब भी ज्यादा वृद्धि देखी जा रही है जहां की आर वेल्यू 1.1 है. संक्रमण के बढ़ते इन मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आये इसके लिए वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना