सातूड़ी तीज पर भजन कार्यक्रम आयोजित हुआ

 

 भीलवाड़ा हलचल। अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की भीलवाड़ा जिला शाखा के तत्वाधान में सातूड़ी तीज के अवसर पर स्थानीय आनन्द धाम हवेली मंदिर में भगवान श्रीनाथ जी व द्वारकाधीश प्रभु के दर्शनों के साथ भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया !

क्लब के जिला पर्यावरण सचिव एवं भगवन दर्शन कार्यक्रम संयोजक रामचन्द्र मूंदड़ा ने बताया कि इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका श्रीमती डॉ सुमन सोनी के एक से बढ़कर एक भजनों पर आनन्द धाम हवेली में भगवान के दर्शन करने आये सभी भक्तजन प्रभु भक्ति में भावविभोर होकर नृत्य करने लगे  - उनमें से कुछ भजन - आई आई रे सातूड़ा रा तीज कन्हैया झूला डालो रे हरिया बाग में ,  मेरे घर के आगे ओ श्याम तेरा मंदिर बन जाए खिड़की खोलूं तो तेरे दर्शन हो जाए, झूला झूले रे सांवरिया आ गया झूलण रो तीज को त्यौहार , काले काले बादल सर पर मेरे मन्डराये मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हा मन मेरा घबराए , हमने अपना नियम निभाया दर पर तेरे आने का बाबा तेरा क्या फर्ज नहीं भक्तो के घर आने का...  आदि थे !

 

कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ अशोक सोडाणी की अध्यक्षता तथा मुख्य आतिथ्य राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉ सुमन सुरेश सोनी, जिला स्वास्थ्य सेवा सचिव श्रीमती सुनिता मनीष पलोड़, संगठन सचिव  राकेश देवपुरा एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती इन्दिरा भागचंद सोमानी का रहा ! आनन्द धाम हवेली अधिकारी पन्डित   राधेश्याम व्यास ने सभी को उपरणा व प्रसाद भेंट कर अभिनन्दन किया !

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग