अवैध निर्माणों पर खोली जुबान तो सिसोदिया पर लटकी निलम्बन की तलवार

 


भीलवाड़ा (हलचल)। शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को हटाने की मांग को लेकर अपने ही बोर्ड के खिलाफ धरने पर बैठने वाले पार्षद पर अब निलम्बन की तलवार लटक गई है और प्रदेश से कभी भी निलम्बन के आदेश आ सकते है।
वार्ड नम्बर 25 से भाजपा पार्षद राजेश सिंह सिसोदिया ने नगर परिषद बोर्ड पर अवैध निर्माण करने वालों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गये जिससे जिला संगठन ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर भी इसकी हलचल हुई है। जिला संगठन ने इस संबंध में एक बैठक भी बुलाई और आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रदेश संगठन को भी लिखा है लेकिन वहां से कोई निर्देश नहीं मिले है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही सिसोदिया के निलम्बन की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। 
वैसे लोगों में चर्चा है कि सिसोदिया ने शहर में बढ़ रहे अवैध निर्माणों का मुद्दा उठाया जो गलत नहीं है। सिंधुनगर, सांगानेरी गेट, बड़ला चौराहा, नगर परिषद के इर्द गिर्द, मियाचंद जी की बावड़ी, शाम की सब्जी मण्डी आदि इलाकों में जमकर अवैध निर्माण हो रहे है और कुछ तो अभी भी चल रहे है। 
यही नहीं अतिक्रमणों का तो कोई पार ही नहीं है। पुर रोड पर महाराणा प्रताप सर्किल पूरी तरह अतिक्रमणकारियों की चपेट में आ चुका है। यात्री प्रतीक्षालय मार्बल बेचने वालों की गिरफ्त में है। यही नहीं अब सौ फिट रोड, डाक बंगला, कलेक्ट्री के बाहर भी अतिक्रमण होने लगे है। नगर परिषद के पिछवाड़े चौपाटी लगातार फैलती जा रही है और सड़क संकरी होती जा रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग