अवैध निर्माणों पर खोली जुबान तो सिसोदिया पर लटकी निलम्बन की तलवार

 


भीलवाड़ा (हलचल)। शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को हटाने की मांग को लेकर अपने ही बोर्ड के खिलाफ धरने पर बैठने वाले पार्षद पर अब निलम्बन की तलवार लटक गई है और प्रदेश से कभी भी निलम्बन के आदेश आ सकते है।
वार्ड नम्बर 25 से भाजपा पार्षद राजेश सिंह सिसोदिया ने नगर परिषद बोर्ड पर अवैध निर्माण करने वालों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गये जिससे जिला संगठन ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर भी इसकी हलचल हुई है। जिला संगठन ने इस संबंध में एक बैठक भी बुलाई और आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रदेश संगठन को भी लिखा है लेकिन वहां से कोई निर्देश नहीं मिले है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही सिसोदिया के निलम्बन की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। 
वैसे लोगों में चर्चा है कि सिसोदिया ने शहर में बढ़ रहे अवैध निर्माणों का मुद्दा उठाया जो गलत नहीं है। सिंधुनगर, सांगानेरी गेट, बड़ला चौराहा, नगर परिषद के इर्द गिर्द, मियाचंद जी की बावड़ी, शाम की सब्जी मण्डी आदि इलाकों में जमकर अवैध निर्माण हो रहे है और कुछ तो अभी भी चल रहे है। 
यही नहीं अतिक्रमणों का तो कोई पार ही नहीं है। पुर रोड पर महाराणा प्रताप सर्किल पूरी तरह अतिक्रमणकारियों की चपेट में आ चुका है। यात्री प्रतीक्षालय मार्बल बेचने वालों की गिरफ्त में है। यही नहीं अब सौ फिट रोड, डाक बंगला, कलेक्ट्री के बाहर भी अतिक्रमण होने लगे है। नगर परिषद के पिछवाड़े चौपाटी लगातार फैलती जा रही है और सड़क संकरी होती जा रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत