दूसरी बार भी नहीं सजेगा गणपति का दरबार

 

भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा जिले में दूसरी बार भी गणपति महोत्सव नहीं मनाया जाएगा। इस महोत्सव को लेकर इस बार भी मूर्तियां नहीं बनाई गई है। महोत्सव समिति ने लोगों से घरों में ही प्रथम पूजनीय गणपति की स्थापना कर आराधना करने की अपील की है।
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले वर्ष भी गणपति महोत्सव नहीं मनाया जा सका था और इस बार भी महोत्सव समिति ने दो-तीन माह पहले तैयार की जाने वाली मूर्तियां नहीं बनाई है।
समिति का कहना है कि जब मूर्तियां बनाने का समय था तब कोरोना यौवन पर था। जिसके चलते इस बार भी मूर्तियां नहीं बनाई गई है और न ही समिति गणपति महोत्सव का आयोजन करेगी।
भीलवाड़ा में गणेश महोत्सव को लेकर समिति द्वारा 500 बड़ी मूर्तियां और 700 छोटी मूर्तियां बनाई जाती है। इनमें से 55 बड़ी मूर्तियां भीलवाड़ा शहर में स्थापित होती है। जबकि अन्य मूर्तियां राजसमंद, चित्तौड़, अजमेर और बूंदी जिले में भेजी जाती है। पिछले दो साल से कोरोना के चलते शहर के चौराहों पर धार्मिक कार्यक्रम बन्द हो गए है। सभी समाजों के धार्मिक कार्यक्रम अब घरों में ही किए जा रहे है। वर्तमान स्थिति में सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रमों की छूट नहीं दी गई जिसके चलते हाल ही में मोहर्रम नहीं निकाले जा सके और अब गणपति स्थापना भी नहीं हो पाएगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग