21 किलो ड्रग्स के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर में पुलिस ने 21 किलो ड्रग्स के साथ अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों से 21 किलो ड्रग्स के अलावा दो कार और एक बाइक जब्त की है। पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर कमिश्रनरेट की सीएसटी टीम ने बस्सी, मानसरोवर, बगरू थाना पुलिस के साथ मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टोयोटा कार में भरतपुर से तस्करी कर लाए जा रहे 14 किलो ड्रग्स सहित दो अन्तर्राज्यीय तस्करों, मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह किलो ड्रग्स के साथ एक तस्कर और बगरू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक सहित एक किलो 200 ग्राम ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश से माल मंगवाने वाले विनोद सैनी उर्फ फुलिया का भी पकड़ा गया है।


पुलिस पूछताछ में आरोपित सूरज सिंह और जितेन्द्र सैनी ने बताया कि वह ड्रग्स का कैरियर है और यह ड्रग्स (गांजा) विनोद सैनी के लिए लाया है। वहीं, आरोपी तस्कर सूरज सिंह से पूछताछ में सामने आया कि वह स्वयं की टैक्सी चलाता है और पूर्व में भी विनोद के साथ मादक पदार्थ अपनी गाड़ी में भरतपुर से लेकर आया है। उसने बताया कि वो प्रति चक्कर पांच हजार रुपए किराए के लेता था, इसके अतिरिक्त खर्चा अलग से मिलता है। विनोद सैनी इस गांजे को जयपुर शहर और आस पास के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करने वाला था।  आरोपी जितेन्द्र सैनी से पूछताछ में पता चला कि मुख्य तस्कर विनोद सैनी के साथ वह पहले भी भरतपुर से कई बार गांजे की तस्करी जयपुर में कर चुका है। यह भी सामने आया है कि विनोद सैनी उत्तर प्रदेश के तस्करो से सम्पर्क में है और पहले वो स्वयं मोटरसाइकिल से ड्रग्स लेकर आता था। बाद में पुलिस की सख्ती से बचने के लिए वहां से टैक्सी गाडियों में गांजा मंगवाने लगा। पूछताछ में सामने आया कि तस्कर सुबह 5 से 9 बजे तक के समय तक ही तस्करी किया करते है क्योंकि सुबह सड़क खाली रहती है और ट्रैफिक पुलिस भी नहीं मिलती हैं। धर एक अन्य तस्कर कमलेश कुमार से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह पुड़िया बनाकर थोक के भाव 100-200-500 ग्राम ड्रग्स की बिक्री करने वाले लोगों को बेचा करता है। वहीं लक्ष्मण जाट से पूछताछ से सामने आया कि वह ड्रग्स को रीको इंडस्ट्रियल एरिया और मणिपाल यूनिवर्सिटी बगरू के आस पास पढ़ने वाले लड़कों को सिगरेट में भरकर और पुडियाओं में बेचता है।जयपुर शहर में स्मैक सप्लाई करने वाला जावेद खान उर्फ जावेद भाई निवासी कोटा को मुहाना थाना पुलिस ने पकडा है। वह काफी समय से फरार था। गौरतलब है कि आयुक्तालय जयपुर में गठित टीम सीएसटी और आयुक्तालय जयपुर के पुलिस थानों की ओर से 23 अक्टूबर 2019 के बाद अब तक 272 मामले दर्ज कर 338 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत