रक्तदान शिविर 22 को
मेंघरास (हेमराज तेली) । अखिल भारतीय हरिवंश कीर समाज भीलवाडा़ महासभा के सानिध्य में युवा महासभा की बैठक मुखर्जी पार्क भीलवाडा़ में सत्यनारायण कीर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि कीर समाज का तृतीय रक्तदान शिविर 22 मार्च को हरणी महादेव में आयोजित किया जाएगा। बैठक में कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष सत्यनारायण कीर उपाध्यक्ष नारायण कीर कोषाध्यक्ष राहुल कीर जगदीश कीर लक्ष्मण कीर रमेश कीर धर्मेश कीर सुखदेव कीर रामप्रसाद कीर व आदि युवा मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें