50 हजार नहीं 5 लाख तक निकाल सकते हैं यह बैंकखाताधारी, ये हैं तीन शर्तें
भीलवाड़ा । रिजर्व बैंक ने संकटग्रस्त यस बैंक से निकासी की सीमा तय कर दी है। अकाउंट होल्डर एक महीने में अधिकतम 50 हजार रुपये निकाल सकते हैं। इमर्जेंसी में अकाउंट होल्डर 5 लाख तक की निकासी कर सकते हैं। अगर किसी को 5 लाख से ज्यादा की निकासी करनी है तो यस बैंक के आरबीआई एडमिनिस्ट्रेटर को एक चिट्ठी लिखनी होगी। मंजूरी मिलने के बाद उसे पैसा मिल जाएगा
50 हजार से ज्यादा निकासी को मिलेगी मंजूरी
1. अकाउंट होल्डर या फिर उसके परिवार के लोगों के मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए।
2. अकाउंट होल्डर या उसके परिवार में जो उसपर निर्भर है, अगर वह स्टडीज के लिए देश-विदेश जाता है तो इस कंडिशन में 50 हजार से ज्यादा रकम निकाल सकते हैं।
3. शादी जैसे जरूरी इवेंट के लिए छूट दी गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें