बरुंदनी में फूलडोल महोत्सव 18 को
आकोला। बरुंदनी में लक्ष्मीनाथ भगवान का फूलडोल महोत्सव 18 मार्च को आयोजित होगा।
इस दौरान भगवान के बेवाण की शोभायात्रा शाम 5 बजे बरुंदनी के बड़े मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार, ब्रह्मपुरी, गट्टानी मोहल्ला, पटेल चौक, चौक का मन्दिर, पलसों का मन्दिर होते हुए रात 10 बजे बस स्टैंड स्थित मेला प्रांगण पहुंचेगी। वहां आयोजित भजन संध्या में लोक गायक महेन्द्र अलबेला, मीनाक्षी, प्रीति किशोरी, नरेश प्रजापति प्रस्तुतियां देंगे। भगवान के बेवाण की शोभायात्रा गुरुवार सुबह वापस बड़े मंदिर पहुंचेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें