बिहारशरीफ से टाटा जा रही बस की ट्रक से जोरदार टक्‍कर, 3 की मौत

रांची, राजधानी रांची के बुंडू में शुक्रवार को भोर में बड़ा हादसा हुआ है। बिहार के बिहारशरीफ से टाटा जा रही बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में दर्जनभर लोग बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक राष्‍ट्रीय राजमार्ग एनएच-33 पर सड़क पर पहले से खड़े ट्रक में यात्री बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक दर्जन यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का इलाज बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। यात्री बस बिहार के बिहारशरीफ से टाटा जा रही थी। दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया है। हादासा शुक्रवार को भोर में दो बजे हुआ है।


रांची के बुंडू थानांतर्गत रांची-टाटा एनएच-33 मार्ग पर आस्था होटल के पास एक यात्री बस ने खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस में सवार एक बच्ची सहित तीन की मौत हो गई । मरने वालों में मानगो टाटा की बच्ची कशिश साहू व दो अन्य शामिल हैं। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बस बिहार शरीफ से टाटा जा रही थी।


बस और ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में मृत बच्ची कशिश के पांच परिजन शामिल हैं। इसमें सपना दास साहू, रूही साहू, आदित्य साहू और अंश साहू शामिल हैं। इसके अलावा बसंती देवी, सुहानी कुमारी, समीरा देवी, छोटी कुमारी सहित अन्य शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद पहुंची बुंडू पुलिस ने सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में करवाया। यहां से गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को रिम्स में इलाज के लिए भिजवा दिया। रास्ते में ही कशिश कुमारी की मौत हो गयी थी


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा