दिल्ली में 31 मार्च तक वीकली मार्केट बंद, 50 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी

नई दिल्ली  । दिल्ली में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने साप्ताहिक बाजार को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा दिल्ली में सभी जिम, नाइट क्लब और स्पा सेंटर को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। जबकि 50 से अधिक लोगों को एक स्थान पर एकत्रित होने पर पाबंदी लगा दी गई है। चाहे वह शादी समारोह ही क्यों न हो।


सोमवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई कार्यक्रम जरूरी न हो तो उसको स्थगित कर दें। लोग भीड़ में न जाएं और न ही भीड़ को एकत्रित होने दें। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लोग दहशत न फैलाएं, बल्कि जागरूक हों। सरकार कोरोना से निपटने के लिए जरूरी और त्वरिक कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में 7 केस अभी तक आए हैं, चार अभी अस्पताल में भर्ती हैं। एक की दुर्भाग्य से मौत हो गई । अन्य ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। 


जगह- जगह हाथ धोने के लिए मोबाइल सेवा शुरू की जाएगी


सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जगह- जगह हाथ धोने के लिए मोबाइल सेवा शुरू की जाएगी। सोसायटी आदि के बाहर सेनेटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे। 50 से अधिक लोगों वाले कार्यक्रम की अनुमति नही होगी। केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि अगर हो सके तो शादी ब्याह को अभी टाल दें। मगर इस पर रोक नही लगाई गई है। केजरीवाल ने कहा कि मॉल पर अभी रोक नही लगाई गई है। अगर जरूरत पड़ी तो एक या दो दिन में इस पर विचार किया जाएगा।


 


बता दें कि दिल्ली में कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली सरकार हर संभव कदम उठा रही है। इसी क्रम के तहत मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी बैठक में शामिल रहे। बता दें कि कोरोना के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूलृ-कॉलेज और सिनेमा घर बंद करने का आदेश दिया है। 


कोरोना के चलते रद्द किए जा रहे हैं कार्यक्रम


कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग शादी व अन्य सामाजिक समारोहों के आयोजन नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है कि बैंक्वेंट हॉल, फार्म हाउस, वाटिकाओं आदि में ऐसे आयोजनों को लेकर फिलहाल बुकिंग बंद हैं और जो कार्यक्रम पहले से तय थे, उन्हें रद्द किए जा रहे हैं। सामाजिक समारोह में जुटने वाली लोगों की भीड़ को देखते हुए एहतियातन ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। बाहरी उत्तरी दिल्ली स्थित विभिन्न बैंक्वेंट हाल, फार्म हाउस के संचालक 15 अप्रैल तक किसी प्रकार के आयोजन के लिए बुकिंग नहीं कर रहे हैं।


हालांकि दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक सार्वजनिक रुप से होने वाले ऐसे आयेाजनों व कार्यक्रमों पर रोक लगा रखी है, लेकिन बैंक्वेंट हॉल संचालक रोक की तिथि से एक पखवाड़े आगे तक किसी प्रकार की बुकिंग नहीं कर रहे हैं। उनका मानना है कि मौसम का तापमान 15 अप्रैल तक बढ़ जाएगा, इसके बाद स्थिति सामान्य हो सकती है। ऐसे में फिलहाल वे 15 अप्रैल के बाद ही होने वाले आयोजन के लिए बुकिंग ले रहे हैं। इस बीच 31 मार्च तक शादी से लेकर अन्य जो भी सामाजिक कार्यक्रम होने वाले थे, उन्हें तत्काल रद्द कर दिया गया है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार