एलएनजे ग्रुप ने वार्डों के लिए गेस्ट हाउस देने की पेशकश की
भीलवाड़ा (हलचल)। एलएनजे ग्रुप कोरोना से पीडि़त मरीजों के लिए क्वारटाइन वार्ड के लिए अपने गेस्ट हाउस देने की पेशकश की है। ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इलाज के लिए चिकित्सा महकमे को गुलाबपुरा, भीलवाड़ा और कान्या खेड़ी गेस्ट हाउस के करीब 80 कमरे क्वारटाइन वार्ड के लिए देने की पेशकश ग्रुप के चेयरमेन रिजू झुंनझुनवाला ने ट्वीट कर की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें