गणेशपुरा में हादसा- अवैध खदान ढही, 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल
भीलवाड़ा हलचल ।गंगापुर थाना इलाके के गणेशपुरा में खातेदारी की भूमि में चल रहे अवैध खनन के दौरान मलबा ढह जाने से दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गये, जिनका राजकीय चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। इनमें एक की हालत गंभीर बनी है।
गंगापुर पुलिस के अनुसार गणेशपुरा में एक खातेदारी भूमि पर अवैध रूप से खनन कार्य किया जा रहा था। तभी अचानक मलबा ढहने से वहां कार्य कर रहे पांच श्रमिक दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने वहां पहुंचकर तीन श्रमिकों को तो बचा लिया ,जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवा दिया गया। वहीं दो अन्य श्रमिकों को एक घंटे की मशक्कत के बाद मलबे से निकाला जा सका, लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुके थे।
पुलिस ने मृतकों की पहचान पाली जिले के नीमली निवासी कानसिंह राजपूत (30) व बाडिय़ा माताजी, रायपुर निवासी किशन कालबेलिया के रूप में की। घायलों में भारत कालबेलिया, नारू कालबेलिया व शंकर कालबेलिया शामिल हैं। तीनों घायल सूरजपुरा निवासी बताये गये हैं। उधर, हादसे की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके प पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर गंगापुर चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिनका पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह किया जायेगा। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि फेल्सपार का यह खनन निजी खातेदारी की भूमि में अवैध रूप से लंबे समय से किया जा रहा था। लेकिन न तो गंगापुर पुलिस और न ही खनिज विभाग ने इन अवैध खननकर्ताओं पर कार्रवाई की, जिससे आज दो लोगों की जान चली गई। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें